दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
अतीक-अशरफ की हत्या के बाद से हर रोज खुलासे हो रहे हैं। साथ ही प्रयागराज की चर्चित उमेश पाल शूटआउट केस में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। अब इसी बीच एक नया खुलासा हुआ है। उमेश पाल हत्याकांड से फरार चल रही अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को लेकर है जो कि काफी चौंकाने वाला है।
IS-227 को चला रही है शाइस्ता
दरअसल, अतीक अहमद के जेल जाने के बाद शाइस्ता परवीन ही अतीक अहमद के इंटर स्टेट गैंग जिसका नाम IS-227 है, को चला रही थी। शाइस्ता ने अतीक की गैर मौजूदगी में इस गैंग के माध्यम से एक करोड़ 68 लाख रुपए वसूले थे। यह बात अतीक के वकील खान सौलत हनीफ ने पुलिस की पूछताछ में बताया है।
मोटी रकम वसूल कर शाइस्ता तक पहुंचा था हनीफ
पुलिस कस्टडी रिमांड पर दिए जाने के बाद खान सौलत हनीफ ने बताया है कि अतीक और अशरफ के जेल जाने के बाद गैंग की कमान शाइस्ता ही संभाल रही थी। खान सौलत हनीफ के मुताबिक, शाइस्ता वसूली समेत तमाम धंधे भी चला रही थी। शाइस्ता के कहने पर ही उसने कई बार अलग-अलग जगहों पर रहने वाले लोगों से मोटी रकम वसूल कर उस तक पहुंचाई थी।
खान सौलत हनीफ ने बताया कि बीते साल 17 जून को सुधांशु श्रीवास्तव से लाकर उसने शाइस्ता को 1 करोड़ 68 लाख रुपए भी दिए थे। इसके अलावा दिल्ली और अन्य शहरों में जाकर कारोबारियों और अन्य लोगों से रकम लेकर शाइस्ता तक पहुंचाने की बात भी खान सौलत हनीफ ने कबूली है।
हनीफ के मोबाइल से खुले कई राज
पुलिस के अनुसार, पुलिस को इस लेनदेन के सबूत तब मिली जब उसने सौलत के मोबाइल की जांच की। सौलत ने व्हाट्सएप पर इस लेन देन से संबंधित चैट भी किए थे। दरअसल, पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ को उमेश पाल शूट आउट केस में षड्यंत्र का आरोपी बनाया है। इस मामले में पुलिस ने सौलत की ज्यूडिशियल कस्टडी रिमांड बनवाई है, जो कि 10 मई को खत्म हो रही है। खान सौलत हनीफ उमेश पाल अपहरण केस में नैनी सेंट्रल जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."