Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:58 am

लेटेस्ट न्यूज़

मतदान के लिए बूथ-बूथ घूमते दिखे लोग ; आईडी दिखाते रहे लेकिन वोट नहीं डालने दिया गया, वजह हैरान करने वाली है 

35 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट 

लखनऊ: नगर निगम जोन 8 के शारदा नगर प्रथम वॉर्ड निवासी (UP nagar nikay chunav) रईस वोट डालने पहुंचे। बीएलओ ने पर्ची दी वोटर लिस्ट में नाम भी था, लेकिन जब कमरे में गए तो बताया गया कि आपका वोट पहले ही पड़ चुका है। रईस ने बताया कि हमने वोट नहीं डाला तो कहा ये चुनाव आयोग से सूची आई है जिसमें आपका वोट बैलट से पड़ चुका है। रईस के अलावा बंगला बाजार निवासी रिजवान की पत्नी के साथ भी ऐसा ही हुआ। वहीं, इसी वॉर्ड के प्राथमिक विद्यालय सालेह नगर मतदान केंद्र पहुंचे प्रदीप को भी वोट पड़ चुकने की बात कह वापस कर दिया गया। इसको लेकर सपा प्रत्याशी शशि कुमार और मतदाताओं ने विरोध किया। हालांकि, इसके बाद भी वो लोग वोट नहीं दे पाए।

रईस ने बताया कि ऐसा हमने जब लिस्ट देखी तो नाम के आगे क्रॉस बना हुआ था। लिस्ट में ऐसे करीब सौ नाम थे, जिनके आगे क्रॉस बना हुआ था। हैरत की बात ये है कि जिन नामों के आगे क्रॉस का निशान बना था, उनमें ज्यादातर व्यापारी हैं। सपा प्रत्याशी शशि कुमार ने बताया कि बूथ संख्या 294 पर बड़े पैमाने पर लोगों को बिना वोट डाले ही वापस किया गया है। वोटर्स ने जब सूचना दी तो हम बूथ पर पहुंचे, लेकिन ड्यूटी पर तैनात लोगों ने वोटर्स को वोट ही नहीं डालने दिया। इसकी हमने एसीएम से शिकायत भी की है।

इसी तरह हिन्द नगर वॉर्ड के रहने वाले अनूप कश्यप जब पूर्व माध्यमिक विद्यालय आलमबाग मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे तो उन्हें नाम गलत का हवाला देते हुए कर्मचारियों ने वापस कर दिया। अनूप का सरनेम व पता सही था, काफी देर तक वह अपनी आईडी दिखाते रहे, लेकिन उन्हें बिना मतदान के लौटना पड़ा।

वोट डालने के लिए भटकते रहे बुजुर्ग

वोटर लिस्ट की समस्या से इलाके में बुजुर्ग बड़ी संख्या में परेशान रहे। बंगला बाजार निवासी पच्चू लाल सेंट्रल अकैडमी स्थित बूथ पर गए तो उन्हें सेंट टेरेसा कॉलेज भेज दिया गया, वहां भी नाम नहीं मिला तो क्रांति विद्या मंदिर में बने बूथ पर भेजा गया। वहां भी बुजुर्ग को वापस कर दिया गया। इसी तरह शांति देवी बिजली पासी डिग्री कॉलेज में अपनी दो बहू व पोती के साथ मतदान के लिए पहुंचीं, लेकिन वोटर लिस्ट से पूरे परिवार का ही नाम गायब मिला, जिसके चलते वापस लौटना पड़ा।

98 वर्ष की बुजुर्ग को बेटे ने गोद में ले जाकर डलवाया वोट

बिजली पासी वार्ड द्वितीय के नटकुर में बने बूथ संख्या 134 पर 98 साल की बुजुर्ग रूपा ने वोट डाला। इस बूथ पर सबसे अधिक आयु की महिला यही रहीं। चलने में असमर्थ होने के बावजूद बेटे से कहा वोट डलवाने ले चलो तो बेटा गोद में उठाकर मतदान केंद्र के अंदर तक ले गया। वहीं, बंथरा निवासी प्रज्ञा मिश्रा अपने नवजात शिशु को गोद में लेकर वोट डालने पहुंची।

10 साल से डाल रहे पहला वोट

विद्यावती द्वितीय वॉर्ड में अधिवक्ता हेमंत पांडेय ने लिटिल एंजिल होम मतदान केंद्र बने बूथ पर पहला मतदान किया। हेमंत ने बताया कि वह 10 साल से लगातार सबसे पहले वोट डालने पहुंचते हैं।

वोट डालने में बीमारी नहीं बनी मजबूरी

शारदा नगर द्वितीय वॉर्ड के राजेंद्र कुमार का पैर हादसे में टूट गया था, इसके बावजूद वो वॉकर के सहारे मतदान करने कल्ली पश्चिम के बूथ पहुंचे। यहीं के बुजुर्ग गिरधारी लाल को 2 महीने पहले बाएं हिस्से में पैरालिसिस का अटैक पड़ा था, बीमारी के बावजूद पत्नी शांति उन्हें कंधे का सहारा देकर मतदान स्थल ले गईं और उन्होंने वोट डाला।

जमीन में ईवीएम रखकर हुआ मतदान

खरिका प्रथम वॉर्ड के प्राथमिक विद्यालय घोसियाना मतदान स्थल पर बिना फर्नीचर के मतदान हुआ। पीठासीन अधिकारी ने जमीन पर बिछे बिस्तरों पर मशीनें रखीं और वहीं पर नीचे बैठ कर कर्मचारियों ने मतदान करवाया। खरिका प्रथम वॉर्ड के राम भरोसे मैकूलाल इंटर कॉलेज मतदान केंद्र के मुख्य गेट के अंदर और बाहर नाले का बदबूदार पानी बह रहा था। मतदाताओं ने इस पर ऐतराज भी जताया, लेकिन सुधार नहीं हुआ।

प्रत्याशियों को मतदान केंद्र में जाने से रोका

विद्यावती प्रथम वॉर्ड की कांग्रेस प्रत्याशी रेखा ठाकुर जब महाराजा बिजली पासी कॉलेज मतदान केंद्र के अंदर मतदान प्रतिशत जानने के लिए गई तो उन्हें पुलिस ने रोका दिया। रेखा ने भेदभाव का आरोप लगाया है। वहीं, विद्यावती वॉर्ड की सपा प्रत्याशी लक्ष्मी सिंह ने को भी न्यू पब्लिक इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पहुंची तो प्रचार का आरोप लगाकर बाहर कर दिया।

मतदान से पहले खराब हुई ईवीएम

विद्यावती 2 वॉर्ड के न्यू पब्लिक इंटर कॉलेज के 1349 नंबर बूथ पर वोटिंग शुरू होने से पहले ही ईवीएम में दिक्कत आ गई थी। तकनीकी खराबी के चलते आधा घंटा देरी से मतदान शुरू हो सका।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़