Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 3:32 pm

लेटेस्ट न्यूज़

हाथ में तलवार लहराती ये औरत डाक्टर की गाड़ी पर क्यों कर रही अंधाधुंध वार…. पढिए पूरी खबर को, वीडियो ? देखिए

44 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट 

लखनऊ। यह घटनाक्रम थाना बंथरा क्षेत्र के अंतर्गत सुबह 5:30 बजे डाक्टर आशीष कुमार गुप्ता पुत्र रविन्द्र नाथ गुप्ता जुनाब गंज चौराहा स्थित आवास एवं क्लीनिंग सराय सहजादी कानपुर रोड पर। अरुण कान्ती सिंह उर्फ (बिटटो) सुबह 5:30 के लगभग तलबार लेकर डाक्टर आशीष कुमार गुप्ता पुत्र रविन्द्र नाथ गुप्ता के गेट पर हमला किया गया। सुबह होने के कारण गेट बंद था। हॉस्पिटल स्टाफ महिला को डर के कारण गेट खोलने की हिम्मत नहीं  पड़ी इसलिए गुस्से में आग बबूला होकर अरुण कान्ती उर्फ (बिटटो) पत्नी रंजीत सिंह ने हथियार लेकर डाक्टर आशीष कुमार गुप्ता की बाहर खड़ी XUV300 पर हमला बोल दिया जिसके कारण गाड़ी xuv300 क्षतिग्रस्त हो गई।

डाक्टर आशीष कुमार गुप्ता के कथनानुसार मेरे द्वारा आनलाईन FIR दर्ज कराई गई साथ ही 112 पुलिस घटनास्थल पर पहुंचने के बाबजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। आवास पर लगे सीसीटीवी कैमरों में स्पष्ट स्थिति में दबंग महिला अपने हाथों तलबार लेकर गाड़ी पर हमला करतीं दिखाई दे रही हैं। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़