Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 11:05 am

लेटेस्ट न्यूज़

निभा यादव ने किया जिला टॉप तो अंकित गौरव ने भाटपार रानी का नाम किया रौशन

21 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

देवरिया। भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के खामपार की निवासी कुमारी निभा यादव उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के दसवीं की परीक्षा में 574 अंक प्राप्त कर देवरिया जनपद में पहला स्थान हासिल की है।

कुमारी निभा यादव खामपार स्थित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से दसवीं की पढ़ाई कर रही थी। निभा के पिता सत्य प्रकाश यादव प्राइवेट वाहन चलाते हैं और माता बिगनी देवी गृहणी का काम करती हैं। निभा की एक बहन अदिति और एक भाई प्रभाकर यादव है। निभा कक्षा 1 से 8 तक की शिक्षा गुरुकुल शिक्षण संस्थान खामपार से प्राप्त की है। उसने अपने सफलता का श्रेय माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया। निभा प्रतिदिन 8 से 10 घंटे की पढ़ाई करती थी और खामपार स्थित विद्या कोचिंग सेंटर से कोचिंग भी करती थी। निभा जब पूछा गया कि इंटर की शिक्षा आप किस विषय से करेंगी और आपका अगला लक्ष्य क्या है तो उसने बताया कि मैं इंटर की शिक्षा गणित से करके इंजीनियर बन देश की सेवा करना चाहती हूं।

निभा के जिले में पहला स्थान प्राप्त करने की खबर सुनकर विद्यालय के शिक्षक एवं पास-पड़ोस के लोग उसके घर जुट गए और उसे बधाई दें अपनी शुभकामना व्यक्त की।

भाटपार रानी मालवीय रोड के निवासी अंकित गुप्ता ने हाई स्कूल की परीक्षा में 600 में 508 अंक प्राप्त कर उपनगर का नाम रोशन किया है वही उनके बड़े भाई गौरव गुप्ता ने भी इंटरमीडिएट की परीक्षा में 77 पर्सेंट अंक प्राप्त कर उपनगर का नाम रोशन किया है इनके इस उपलब्धि पर इनके-पिता जितेंद्र गुप्ता संतोष गुप्ता बहुत प्रसन्न है।

बधाई देने वालों में चंदन कुमार गुप्ता संजय कुमार गुप्ता मनोज कुशवाहा, नितेश कुशवाहा, सुरेश तिवारी, अरविंद कुशवाहा, उमेश तिवारी, वशिष्ठ कुशवाहा, धर्म प्रकाश यादव, अर्जुन गुप्ता, श्रवन आर्य, संदीप गुप्ता, सद्दाम हुसैन अंसारी, जितेंद्र यादव, ओमप्रकाश यादव, राजेश्वर यादव,मिन्टू यादव प्रमुख रूप से शामिल थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़