Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 11:11 pm

लेटेस्ट न्यूज़

गैंगस्टर के नाम पर रंगदारी ; एक ओर सरकारी शिकंजा दूसरी ओर फिरौती मांगने की गति धीमी हो नहीं रही….

61 पाठकों ने अब तक पढा

आनंद शर्मा की रिपोर्ट 

जयपुर: राजस्थान पुलिस ने भले ही देश के कुख्यात गैंगस्टर और उनके गुर्गों पर शिकंजा कस दिया हो लेकिन उन गैंगस्टर का नाम लेकर फिरौती मांगने वालों की हरकतें थम नहीं रही है। बड़े गैंगस्टर का नाम लेकर जान से मारने की धमकियां देकर व्यापारियों से रंगदारी मांगी जा रही है। जयपुर पुलिस ने एक ऐसी मामले का खुलासा किया है। विदेशों में छिपे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का नाम लेकर दो युवकों ने जयपुर के एक व्यापारी से 2 करोड़ रुपए मांग लिए। पुलिस की टेक्निकल एक्सपर्ट टीम ने पड़ताल शुरू की तो कॉलर का पता चल गया। पुलिस ने व्यापारी को कॉल करके धमकी देने वाले युवक और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया।

10 दिन पहले ऐसे सामने आया मामला

एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश बिश्नोई ने बताया कि 10 दिन पहले सहकार मार्ग पर स्थित एक अपार्टमेंट में रहने वाले व्यापारी ने ज्योति नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। व्यापारी रोहित अग्रवाल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 12 अप्रेल को उनके पास इंटरनेशनल नम्बरों से कॉल आया है। कॉलर ने खुद को गोल्डी बराड़ होना बताकर 2 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी है। व्यापारी को डराने के लिए एक के बाद एक लगातार 6 कॉल किए गए। रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। चूंकि गोल्डी बराड़ कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का साथी है और इस गैंग के गुर्गे दर्जनों व्यापारियों से करोड़ों रुपए की रंगदारी मांग चुके हैं। कुछ व्यापारियों पर जानलेवा हमला भी कर चुके हैं। ऐसे में घबराते हुए रोहित अग्रवाल ने अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई।

जानिए, व्यापारी को धमकी देने वाले कौन हैं

धमकी देने वालों का पता लगाने के लिए पुलिस ने टेक्निकल एक्सपर्ट टीम को जांच का जिम्मा सौंपा। एडीसीपी रामसिंह शेखावत और एसीपी चिरंजीलाल मीणा के नेतृत्व में हुई जांच के दौरान तीन दिन में ही पुलिस ने आरोपियों को चिन्हित कर लिया। व्यापारी रोहित अग्रवाल को धमकी भरा कॉल एक एप के जरिए किया गया था और यह हरकत सौरभ सिंह ने की थी। सौरभ सिंह जयपुर का ही रहने वाला है और पहले वह उसी अपार्टमेंट में सेक्युरिटी इंचार्ज रह चुका है। सौरभ ने अपने दोस्त यज्ञ प्रकाश से कहा कि वह रोहित अग्रवाल से रंगदारी मांगना चाहता है। इस पर यज्ञ प्रकाश ने सौरभ सिंह को एक मोबाइल एप के बारे में बताया। इस एप के जरिए कॉल करने पर कॉलर के असली नम्बर अगले वाले को दिखाई नहीं देते।

रंगदारी मांगने का यह कारण आया सामने

दरअसल रंगदारी मांगने के इस खेल के पीछे दूसरी कहानी सामने आई है। पूछताछ से पता चला कि सौरभ और रोहित अग्रवाल के बीच अनबन हो गई थी। रोहित को सबक सिखाने के लिए सौरभ ने यह हथकंडा अपनाया था। जिस अपार्टमेंट में रोहित अग्रवाल रहते हैं उसी अपार्टमेंट का सेक्युटिरी इंचार्ज सौरभ सिंह था। सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही के चलते रोहित अग्रवाल ने सौरभ को नौकरी से निकाल दिया था। बस इसी टीस को लेकर सौरभ ने सबक सिखाने की ठानी थी लेकिन यह सबक सिखाने का यह तरीका सौरभ को भारी पड़ गया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़