Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 4:33 am

लेटेस्ट न्यूज़

अतीक-अशरफ को शूटर्स ने गोली मारी लेकिन पुलिस ने शूटर्स पर गोली क्यों नहीं चलाई?आपका भी ये सवाल है तो इस खबर को जरूर पढ़ें 

11 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

अतीक अहमद-अशरफ मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। SIT की जांच के दौरान शूटर्स के दोनो साथियों के घटनास्थल के आसपास मौजूदगी के सबूत मिले हैं। पुलिस सूत्रों का दावा है कि माफिया भाइयों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने वाले तीनों शूटरों के साथ दो मददगार भी मौके पर ही मौजूद थे। ये दोनों शूटरों को न सिर्फ गाइड कर रहे थे, बल्कि लगातार जरूरी दिशा-निर्देश भी दे रहे थे। 

अतीक और अशरफ की हत्या के समय मौजूद एसएचओ राजेश मौर्या ने किया बड़ा खुलासा- शूटर्स पहले से वहां मौजूद थे, उन्होंने मीडिया की भीड़ का सहारा लिया, जबतक हम कुछ समझ पाते उन्होंने दोनों को बिल्कुल पास से गोली मार दी। मौर्या ने बताया कि हत्याकर्मी मीडिया वालों के वेष में आए थे और जैसे ही फ्लैश लाइट जली तीनों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। जब उन्होंने फायरिंग की तो हमें संभलने का मौका ही नहीं मिला। क्रॉस फायरिंग होती तो कई लोग मारे जाते। दो मददगार  अतीक अशरफ हत्याकाण्ड की जगह पर ही  मौजूद थे और शूटर्स को लगातार इंस्ट्रक्शन  दे रहे थे। सिर्फ पांच मिनट में ही सबकुछ हो गया। 

सूत्रों के मुताबिक इनमें से एक मददगार प्रयागराज का ही है।मददगार ने शूटरों के रहने-खाने का बंदोबस्त करने से लेकर अतीक-अशरफ की रेकी तक कराई थी। अस्पताल के बाहर रहकर ही शूटरों को लोकेशन दे रहे थे। उन दोनों ने ही शूटरों का रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में ठहरने-खाने का इंतजाम कराया था।

शूटर्स ने बताया-असद को देखकर आया ये आइडिया

अतीक़ अशरफ हत्याकांड में शामिल शूटर्स ने  एसआईटी की पूछताछ में उगले कई राज़। उमेश पाल शूटआउट में असद का वीडियो देखकर शूटर्स को डॉन बनने का आया था आइडिया। उमेश पाल की हत्या के बाद उमेश सहित दो पुलिस कर्मियों की हत्या का वीडियो इंटरनेट पर हुआ था वायरल। असद को गोली चलाते देख लोग उसे नया डॉन बोलने लगे थे। असद को देखकर सनी ने कहा कि जब असद डॉन बन सकता है तो वो लोग क्यों नहीं बन सकते।

इसके बाद सनी ने अतीक़ अशरफ की हत्या की योजना बनाई और असलहे जुटाए और तीनों शूटर्स को लगा था कि अतीक़-अशरफ की हत्या से वे लोग फेमस हो जाएंगे। सनी ने दूसरे शूटर्स से कहा फेमस होकर वो खूब पैसे कमाएंगे। सनी ने कहा था कि पत्रकार बनकर ही वो लोग माफिया ब्रदर्स की हत्या कर सकते हैं। हत्या का वीडियो टीवी पर लाइव प्रसारित होने से लोग उनसे डरने लगेंगे। अतीक़ अशरफ की हत्या के बाद डॉन बनने की थ्योरी पर एसआईटी को नहीं है भरोसा। एसआईटी शूटर्स के हैंडलर की कर रही है तलाश।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़