Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 5:06 am

लेटेस्ट न्यूज़

अकीदत के साथ अता की गई ईद उल फितर की नमाज,सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

12 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा। जनपद गोण्डा के विभिन्न क्षेत्रों में ईद उल फितर का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान विकास खण्ड परसपुर स्थित सभी मस्जिदों में ईद की नमाज बड़ी ही अकीदत के साथ अता की गई।

नगरवासी शेरमोहम्मद राईनी ने बताया कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का अक्षरशः पालन करते हुये ईद उल फितर की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से पढ़ी गयी।जिसमे ईदगाह समेत सभी मस्जिदों में भी सिलसिलेवार ईद की नमाज अता की गई। लोग ईद की मुबारकबाद देते हुये एक दूसरे से गले मिले। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा कि परसपुर प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में कई उपनिरीक्षक सहित पुरूष व महिला आरक्षी मस्जिदों पर तैनात रहकर शांति व्यवस्था को कायम रखा।

सुबह से ही लोग ईद की तैयारी में लग गये। परसपुर स्थित ईदगाह पर लोंगो ने नमाज पढ़ी वहीं भारी संख्या में महिलाओं व बच्चों ने मेले का लुफ्त उठाते हुये जमकर खरीदारी की।मजे की बात तो यह रही कि नगर निकाय चुनाव के चलते लगभग सभी प्रत्याशी ईदगाह के मेले में अपनी अपनी हाजिरी कायम रखी।

इस दौरान प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सरोज ने जानकारी देते हुये कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का अनुपालन कराते हुए उपनिरीक्षक ने नेतृत्व में महिला पुरूष पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी की गई।और खुद भी भ्रमणशील रहकर स्थित का जायजा लेते रहे। उन्होंने कहा कि आपसी भाईचारे के साथ समस्त ईदगाह मस्जिद पर सुरक्षित व सकुशल नमाजें पढ़ी गई।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़