Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 5:09 pm

लेटेस्ट न्यूज़

भयंकर हादसा ; 4 मरे 40 से अधिक घायल ; खबर जिसने भी सुनी आंखें नम हो गई

98 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

अयोध्या में शुक्रवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया। बाईपास पर सवारियों से भरी प्राइवेट बस के ऊपर ट्रक पलट गया। हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हैं। घटना की जानकारी पर DM नीतीश कुमार और डीआईजी/एसएसपी मुनिराज जी भी पहुंचे हैं। घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचा जा रहा है। वहीं, हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है। उन्होंने घायलों का उचित इलाज करने के निर्देश दिए हैं।

प्राइवेट बस लखनऊ से अंबेडकरनगर की तरफ जा रही थी। इस भीषण सड़क हादसे में भिड़न्त के बाद बस ट्रक के नीचे दबी गई है। ट्रक में मारबल डस्ट लदा हुआ था। जबकि बस में करीब 70 लोग सवार थे। अभी भी कई सवारियां बस के अंदर फंसी हुई हैं। मौके पर मौजूद पुलिस रेस्क्यू करने में जुटी हुई है।

 

10 एंबुलेंस घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जुटीं

10 एंबुलेंस घायलों को जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज पहुंचा रही हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है। DM, आईजी और एसएसपी समेत कई आलाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। हादसे की वजह से 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जो करीब डेढ़ घंटे बाद खुला।

कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है। CMO अजय राजा ने बताया कि अब तक 4 लोगों की मौत हुई है। 40 से ज्यादा लोग घायल हैं। मौके पर 10 एंबुलेंस मौजूद हैं।

छोटे कट के चलते हुआ हादसा

चौकी इंचार्ज दर्शन नगर ब्रिजभूषण ने बताया कि बाईपास पर एक ही कट है, जो अंबेडकरनगर जाता है। यह कट काफी छोटा है। यहां पर बड़ी गाड़ी एक बार में नहीं मोड़ सकते हैं। गाड़ी मोड़ने के लिए बैक करनी पड़ती है। बताया जा है कि बस कट पर मोड़ने के लिए बैक हो रही थी तभी तेज रफ्तार ट्रक आकर उस पर पलट गया।

मुख्यमंत्री कार्यालय से ट्वीट कर कहा, ”यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद अयोध्या में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचा कर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनका समुचित उपचार कराने व राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।”

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़