Explore

Search
Close this search box.

Search

20 January 2025 2:21 am

लेटेस्ट न्यूज़

योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का 1 वर्ष पूरे होने पर मथुरा में कार्यक्रम आयोजित

37 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर धर्म सिंह व्रजवासी की रिपोर्ट

मथुरा। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का 1 वर्ष शनिवार यानी की 25 मार्च को पूरा हो गया है। ऐसे में सरकार के साथ-साथ बीजेपी संगठन में उत्साह का माहौल है। जिसके चलते मंत्री, सांसद और विधायक अलग-अलग जिलों में जाकर सरकार की उपलब्धियों को गिना रहे हैं। बता दें कि साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में फिर से आई थी। 37 वर्षों के बाद यूपी के इतिहास में ऐसा हुआ जब एक ही पार्टी ने दोबारा सत्ता हासिल की।

भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में प्रदेश में योगी सरकार के छह वर्ष पूरे होने पर पदाधिकारी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहोल है तो वही प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री संदीप सिंह मथुरा पहुंचे। शहर के बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाई। साथ ही कहा किआने वाले निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी संगठन पूरी तरह तैयार है कार्यकर्ता लगे हुए हैं।

 

प्रदेश सरकार के 6 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के विशेष अवसर पर दिनांक 25 मार्च, माO मुख्यमंत्री जी द्वारा लोकभवन, लखनऊ में पत्रकार गणों से संवाद किया जाना प्रस्तावित है।

लखनऊ में आयोजित उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण बी.एस.ए इंजीनियरिंग कॉलेज मथुरा में होगा। जिसमे राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिक शिक्षा विभाग संदीप सिंह द्वारा बी.एस.ए इंजीनियरिंग कॉलेज मथुरा के सभागार में सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश सरकार के लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों के अभूतपूर्व प्रयासों और परिणामों को प्रदर्शित करती पुस्तिका का विमोचन किया गया तथा प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई किसने कहा कि आज उत्तर प्रदेश उभर रहा है और गुंडा माफिया उत्तर प्रदेश से किनारा काट रहे हैं ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़