हरीश चंद्र गुप्ता की रिपोर्ट
बिलासपुर छत्तीसगढ़। वर्तमान में सीपत बलौदा मार्ग पर बिलासपुर से लूतरा तक सिटी बस का संचालन किया जा रहा है। कुली परिक्षेत्र से जुड़े विभिन्न ग्राम ऊनी, कुली, मडई, सोंठी, बिटकुला, खम्हरिया, कुकदा, आमानारा, निरतू, उडांगी, बसहा, खोंधरा के लोगों का वर्षों से मांग रहा है कि सिटी बस का संचालन ग्राम कुली तक किया जाना चाहिए। जिसे लेकर युवा संगठन ग्राम कुली के नेतृत्व में जिला कलेक्टर से बातचीत की गई। जिस पर बिलासपुर कलेक्टर ने प्रतिक्रिया देते आश्वासन दिया कि जनहित को ध्यान में रखते हुए बहुत जल्द सिटी बस का परिचालन बिलासपुर से कुली तक शुरू किया जा सके इसके लिए निश्चित तौर पर प्रयास करेंगे ।
संगठन के प्रतिनिधि अर्जुन वस्त्रकार ने बताया कि प्रतिदिन हजारों लोग कुली परिक्षेत्र से बिलासपुर शहर के लिए रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी विभिन्न दैनिक जरूरतों एवं कार्यो के लिए रोज आना-जाना करते हैं। कुली सुदूर वनांचलों को जिला मुख्यालय मार्ग से जोड़ने वाली जंक्शन ग्राम है’। बिलासपुर से ग्राम कुली तक सिटी बस के चलने से 35-40 ग्रामों के लोगों को इसका प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।
प्रमुख पदाधिकारी अजय यादव का कहना है कि सिटी बस के संचालन से लोगों को रियायती दर पर यात्रा की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
मौके पर संगठन के प्रमुख पदाधिकारी अजय यादव, करण साहू, श्रवण वस्त्रकार, प्रमोद ठाकुर, मनीष ठाकुर, सूरज यादव, श्याम सुन्दर और क्षेत्र के प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."