Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 1:46 am

लेटेस्ट न्यूज़

देवरिया में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

47 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

देवरिया – टर्विवा कंपनी के द्वारा सलेमपुर ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम पंचायत पडरी झिल्लिपार में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस। आपको बता दें कि टर्विवा एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो भारतवर्ष के विभिन्न भागों में महिला कृषक के द्वारा करंज बीज की खरीदारी करता है 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर टर्विवा करंज बीज को एकत्रित करने वाली महिला किसानों के साथ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।

टर्विवा करंज बीज को महिला किसानों के माध्यम से इकट्ठा करते हैं और उन्हें करंजा केक, पशु प्रोटीन और उर्वरक के रूप में एवं विशेष रूप से मानव उपभोग के लिए करंज, प्रोटीन, आटा और तेल में भी परिवर्तित करते हैं टर्विवा समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को कई क्षेत्रों में भली-भांति पूरा करते हैं वे अपना योगदान पर्यावरण को बचाने सामाजिक स्थिरता और सामाजिक दायित्व को निभाने के लिए भी करता है।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में टर्विवा भारत के कई राज्यों और जिलों में महिला किसानों को करंज बीज संग्रह और उनमें महिलाओं का महत्व तथा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के बारे में शिक्षित किया था बैठक के बाद कंपनी के परिकल्पना और उद्देश्य पर चर्चा हुई और बीज संग्रह तकनीकी बीज निकालने और फलियों की गुणवत्ता के रखरखाव पर प्रशिक्षण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़