Explore

Search
Close this search box.

Search

10 January 2025 11:21 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पत्नी को पति की हरकतों पर इतना शक!  दिन में 20 बार करती है वीडियो कॉल

37 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला  की रिपोर्ट 

आगरा: पति की हरकतों पर शक करने वाली पत्नी ने उसकी जासूसी करने का नया तरीका निकाला है। किसी न किसी बहाने से वह अपने पति को दिन में 20 बार वीडियो कॉल करती है, लेकिन जब कभी पति फोन नहीं उठाता है तो उसका शक गहरा जाता है। पत्नी को शक है कि उसके पति का दूसरी महिला से संबंध है, इसीलिए उसके हावभाव बदल गए हैं। रोजाना घर देर से पहुंचते हैं। पूछने पर सही जवाब नहीं देते हैं। पत्नी ने अपने पति की शिकायत परिवार परामर्श केंद्र में कर दी। रविवार को दोनों को बुलाया गया। काउंसलर के समझाने पर दोनों में समझौता नहीं हो सका है। पति का कहना है कि साथ साथ रहने के बावजूद भी एक दूसरे के लिए पराए बने हुए हैं।

मामला थाना सदर क्षेत्र का है। एक युवती की शादी 8 महीने पहले सिकंदरा क्षेत्र में हुई थी। युवती का पति एक बैंक में मैनेजर है। दोनों एक घर में साथ रहते हैं, लेकिन दोनों में अलगाव पैदा हो गया है। पत्नी का आरोप है कि उसके पति के किसी अन्य महिला से संबंध हैं। जिस वजह से वह देर से घर आते हैं और बिना बताए ही चले जाते हैं, जबकि पति का कहना है कि वह उसकी जासूसी करती है। दिनभर में पत्नी उसको कभी चाय पीने, खाना खाने, कभी कुछ और पूछने के बहाने से दिनभर में 20 बार वीडियो कॉल करती है। इतना ही नहीं पता करने के लिए वह मौजूदा जगह की लोकेशन भेजने के लिए भी कहती है। अपनी पत्नी की इन हरकतों से वह तंग आ गया है। इन सब को मना करने के लिए कहा तो पत्नी ने परिवार परामर्श केंद्र में शिकायत कर दी।

पहले सवाल करती थी अब जासूसी

बैंक मैनेजर पति का कहना है कि शादी के तीन महीने तक सब कुछ ठीक था। कभी-कभी बैंक में ज्यादा काम होता है। घर लौटने में देर हो जाती है। तमाम लोगों से बातचीत करनी पड़ती है। पहले उसकी पत्नी देर से आने के लिए सवाल करती थी, लेकिन अब वह उस पर शक करती है। यही वजह है कि वह उसे बार-बार वीडियो कॉल करके उसकी जासूसी करती है। कई बार पत्नी को समझाया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं है। काउंसलिंग के दौरान दोनों को काउंसलर ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बन सकी।

मोबाइल नहीं दिलाया तो मायके चली गई पत्नी

थाना एत्माद्दौला क्षेत्र की यूपी की शादी 6 महीने पहले सेवला में हुई थी। काउंसलर अमित गौड़ ने बताया कि शादी के 2 महीने बाद पत्नी ने पति से मोबाइल मांगा तो पति ने देने से मना कर दिया। पति बोला मेरे घर में कोई औरत मोबाइल नहीं रखती है। तुम्हें भी मोबाइल नहीं मिलेगा। इस बात से नाराज होकर पत्नी अपने मायके चली गई। 4 महीने से पत्नी मायके में है। रविवार को परिवार परामर्श केंद्र पर बुलाया गया, लेकिन समझौता नहीं हो सका। दोनों को अगली तारीख दी गई है। रविवार को परिवार परामर्श केंद्र में 60 जोड़े बुलाए गए थे, जिनमें से 20 जोड़े उपस्थित हुए। इनमें 4 जोड़ों का समझौता हो गया और 2 मामलों में एफआईआर के आदेश दिए हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़