google.com, pub-2721071185451024, DIRECT, f08c47fec0942fa0  
अजब-गजब

भैय्या से सीधा सैयां…जिसे कभी कहती थी भाई उसी शख्स संग कोर्ट मैरिज कर ली…. 

टिक्कू आपचे की रिपोर्ट 

अकसर अपने राजनीतिक विचारों को लेकर सोशल मीडिया पर घिरे रहने वाली एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अब अपनी शादी को लेकर चर्चा में है। दरअसल, स्वरा ने अचानक कोर्ट मैरिज कर सबको चौंका दिया है। बीते दिन गुरुवार की शाम को उन्होंने सपा नेता फहाद अहमद संग कोर्ट मैरिज की  कुछ तस्वीरें भी सामने आई।

IMG_COM_20230602_0658_37_4381

IMG_COM_20230602_0658_37_4381

IMG_COM_20230602_1933_40_4331

IMG_COM_20230602_1933_40_4331

वहीं अब स्वरा की फहाद संग शादी को लेकर लोगों ने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।  दरअसल, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स स्वरा और फहाद अहमद की शादी पर एक्ट्रेस के पुराने ट्वीट  को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर  स्वरा का एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपने पति फहद को कभी भाई कहकर संबोधित किया था। अब लोग इसी ट्विट को लेकर तंज कस रहे है जिसमें एक यूजर ने लिखा  भैय्या से सीधा सैयां…

दरअसल, 2 फरवरी, 2023 को स्वरा और फहद के बीच ट्विटर पर एक  मजाक हुआ जिसमें उन्होंने फहद का बर्थडे था और स्वरा ने समाजवादी पार्टी के यूथ विंग, समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष को हार्दिक शुभकामनाएं दीं थीं। स्वरा ने ट्वीट में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे फहाद मियां! भाई का आत्मविश्वास बरकरार रहे, फहद अहमद खुश रहो, सेटल हो जाओ.. तुम बूढ़े हो रहे हो, अब शादी करो! तुम्हारा बर्थडे और साल, शानदार रहे दोस्त।’

जिस पर फहद ने जवाब दिया था, ‘शुक्रिया जर्रानवाजी का दोस्त भाई के कॉन्फिडेंस ने तो झंडे गाड़े है वो तो बरकरार रहना जरूरी है और हां, तुमने वादा किया था तुम मेरी शादी में आओगी तो वक़्त निकालो…लड़की मैंने ढूंढ ली है..। 

अब सोशल मीडिया पर स्वरा के मैरिज को लेकर लोग हैरान कि भाई कहने वाले से शादी कर ली। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘भैय्या से सीधा सैयां,’ जबकि दूसरे यूजर ने कमेंट किया, ‘अरे तुम दोनो तो भाई बहन थे ना।’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘मतलब खिचड़ी पहले से कुकर में थी..पाकी अब है…बधाई हो।’

Tags

samachar

"ज़िद है दुनिया जीतने की" "हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं"
Back to top button
Close
Close
%d bloggers like this: