google.com, pub-2721071185451024, DIRECT, f08c47fec0942fa0
पूर्वी चंपारणबिहार

कलयुगी मां ने नवजात को मरने के लिए फेंका.. तो उसे पालने के लिए पुलिस से लड़ी दूसरी मां

नयनज्योति की रिपोर्ट 

IMG_COM_20230103_1524_36_3381

IMG_COM_20230103_1524_36_3381

IMG_COM_20230125_1248_01_6843

IMG_COM_20230125_1248_01_6843

IMG-20230311-WA0000

IMG-20230311-WA0000

DOC-20230315-WA0001.-1(4465366760430)

DOC-20230315-WA0001.-1(4465366760430)

DOC-20230315-WA0001.-32(4466908217200)

DOC-20230315-WA0001.-32(4466908217200)

रोहतास, बिहार। रोहतास जिले के करगहर थानाक्षेत्र के बालापुर में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कलयुगी मां ने अपनी नवजात बच्ची को मरने के लिए शमशान पर फेंक दिया। बच्ची की रोने की आवाज सुनकर जब ग्रामीण वहां पहुंचे तो कपड़े में लिपटी हुई शमशान पर एक नवजात बच्ची मिली। जिसके बाद बालापुर गांव के एक दम्पती ने बच्चे को उठाकर अपने घर ले आई तथा उसका देख-रेख शुरू किया।

किसी ने इसकी सूचना पुलिस और चाइल्ड केयर को दे दी। इसके बाद मौके पर पहुंची और चाइल्ड केयर को दंपति और ग्रामीणों ने बच्ची को देने से इंकार कर दिया।

Tags

samachar

"ज़िद है दुनिया जीतने की" "हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं"
Back to top button
Close
Close
%d bloggers like this: