आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोण्डा।। जनपद में बढ़ती ठंड को देखते हुए सोमवार को जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार द्वारा स्व० श्री बाबूलाल कमलापुर इंटर कालेज बभनजोत के परिसर में शीतलहर से बचाव हेतु जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए।कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खिल उठे।
सम्भ्रांत व्यक्तियों को चाहिए गरीब असहाय की हरसंभव मदद करना
उक्त कार्यक्रम के दौरान डीएम ने कहा कि गरीब और असहाय की मदद करना मनुष्य का परम कर्तव्य है। इससे बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है। जो भी क्षेत्र के संभ्रांत सक्षम व्यक्ति है उनको आगे आकर गरीब लोगों को इस ठंड से निजात दिलाने के लिये ऊनी शाल,स्वेटर एवं कंबल वितरण करके मदद करना चाहिए।
वाहन चालकों को फॉग लाईट एवं रिप्लेल्टर पट्टी लगाने की दी नसीहत
उन्होंने कहा कि सभी लोग ठंड से बचाव हेतु सभी सावधानियां बरतें, जो लोग वाहन का प्रयोग करते हैं वो धीमी गति से वाहन चलायें एवं कोहरे में फॉग लाइट का इस्तेमाल अवश्य करें तथा गाड़ियों के पीछे रिफ्लेक्टर अवश्य लगाएं।
विद्यालय में छुट्टी होने का मतलब यह नही कि पढ़ाई से छुट्टी,घर मे रहकर करें पढ़ाई
इस दौरान उन्होंने विद्यालय के बच्चों से कहा कि ठंड के चलते स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है परंतु बच्चे घर में रहकर अपनी पढ़ाई जारी रखें।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."