सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जोधपुर। अनुसूचित जाति, जनजाति संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ के बैनर तले दिनांक 08.01.2023, रविवार, अपराह्न 12 बजे, स्थान- होटल लेजर इन ग्रांड चाणक्य, 4 A-B, काशी भवन, पांच बत्ती, एम.आई. रोड, जयपुर में माननीय डॉ . उदित राज, राष्ट्रीय अध्यक्ष, मुख्य अतिथि एवं डॉ . ओम सुधा, राष्ट्रीय महासचिव, विशिष्ट अतिथि के सानिध्य में एक दिवसीय सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।
सम्मेलन में राजस्थान के समस्त जिलों के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर सर्वसम्मति से 16 सदस्य प्रदेश स्तरीय कमेटी का गहन चर्चा कर गठन किया गया ।
डॉ. उदित राज, राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद एवं डॉ. ओम सुधा, राष्ट्रीय महासचिव शीघ्र विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति पत्र जारी करेंगे । बैठक में श्री सुनील मेहरा को संगठन में विशेष योगदान एवं सक्रिय सेवाओं के मद्देनजर राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी, राजस्थान का महत्वपूर्ण पदभार का नियुक्ति पत्र जारी किया गया । सुनील मेहरा को राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी राजस्थान की ज़िम्मेदारी मिलते ही सभी अम्बेडकरवादियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी ।
सभी प्रशंसकों ने केक काटा, साफा सम्मान, मालाओं एवं मिठाई वितरण कर पटाखे फोड़े गए । सभी ने परिसंघ की सक्रियता एवं मजबूती के लिए हर जिले, तहसील और ब्लाक स्तर पर दौरे कर कमेटी बनाने की कार्य योजना तैयार की । आरक्षित वर्ग से संबंधित ज्वलंत मुद्दों संसद भवन का नामकरण डॉ . भीमराव अम्बेडकर संसद भवन रखने एवं संविधान को धर्म का दर्जा देने के लिए केन्द्र सरकार से पुरजोर मांग की गई।
सम्मेलन में श्री ओम सुधा, महेंद्र नागोरी, इन्द्रराज सिंह, वल्लभ लखेश्री, भोजाराम बौद्ध, सीताराम मीणा, जे.पी. कनवाडिया, नेमीचंद आर्य, दाऊलाल नायक, कंवरपाल सिंह, सुरुचि असवाल, सुरेश कल्याणी, शंकरलाल मीणा, रमेश बुनकर, सुमन मेहरा, सुरेश देशबंधु ने अपने उद्बोधन में सोशल मीडिया एवं जमीनी स्तर पर कड़ी मेहनत से परिसंघ को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया ।
मीटिंग का सफल संचालन महेंद्र नागोरी ने किया और सुनील मेहरा एवं वल्लभ लखेश्री ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."