Gondaपरसपुर

पौष पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं ने त्रिमुहानी में लगाई आस्था की डुबकी

आर के मिश्रा की रिपोर्ट 

परसपुर/गोण्डा। जनपद गोण्डा अन्तर्गत विकास खण्ड परसपुर स्थित संगम सूकरखेत पसका में त्रिमुहानी तट पर पौष पूर्णिमा स्नान को लेकर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर आस्था की डुबकी लगायी।भारी तादाद में श्रद्धालु ने स्नान दान एवं पूजन अर्चन कर भगवान बाराह के दर्शन उपरांत मेले का लुफ्त उठाया। बताते चलें कि भारी ठंडक होने के बावजूद एक महीने से कल्पवास कर रहे साधु सन्तों ने भोर पहर में मां सरयू में स्नान किया। भगवान बाराह एवं सरयू मईया के जयकारों से सारा वातावरण भक्तिमय हो उठा।

IMG_COM_20230613_0209_43_1301

IMG_COM_20230613_0209_43_1301

IMG_COM_20230629_1926_36_5501

IMG_COM_20230629_1926_36_5501

वहीं बच्चो ने मेले का भरपूर आनंद लिया।मेले में सर्कस,झूला,काला जादूसहित अन्य तमाम मनोरंजन के साधन रहे हैं तथा जलपान भोजन समेत दैनिक उपयोग वाली विभिन्न दुकानों पर भी भारी भीड़ लगी रही।

मेलार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चप्पे चप्पे पर दर्जनों उपनिरीक्षक समेत महिला पुरूष आरक्षी मुस्तैद रहे। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय सिंह,उपजिलाधिकारी कर्नलगंज हीरालाल ने पहुंचकर मेले का जायजा लिया।

Tags

samachar

"ज़िद है दुनिया जीतने की" "हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं"
Back to top button
Close
Close
%d bloggers like this: