Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 5:00 pm

लेटेस्ट न्यूज़

अस्पताल से भागा 25 हजार का इनामी शातिर अपराधी

36 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट

मथुरा।  जिला अस्पताल से पुलिस अभिरक्षा से अपराधी के फरार होने की गम्भीर घटना को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मथुरा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा के निकट निर्देशन में क्षेत्राधिकारी छाता ,क्षेत्राधिकारी नगर मथुरा के कुशल नेतृत्व में जनपद में नियुक्त तेज तर्रार अधिकारी/ कर्मचारीगण की कई टीम गठित की गयी,टीमों द्वारा फरार अपराधी की तलाश हेतु भरसक प्रयास किये गये गिरफ्तारी हेतु कई टीमों का गठन किया गया।

टीमों ने निर्गत निर्देशों के अनुपालन में फरार अपराधी की तलाश एंव गिरफ्तारी हेतु सूचना संकलन व अन्य साक्ष्य संकलित करते हुये अभियुक्त की तलाश हेतु प्रदेश के कई जनपदो में बस/टैक्सी टेम्पू स्टैण्डों,रेलवे स्टेशनो पर जाकर सूचना संकलित की।इसके अलावा अपराधी को शरण देने के संभावित स्थानो पर दिल्ली एनसीआर ,भरतपुर/अलवर/धौलपुर(राजस्थान) ,पलवल/नूँह,मेवात (हरियाणा) आदि स्थानो पर जाकर जानकारी की गयी व अपराधी की तलाश व पहचान हेतु सोशल मिडिया व प्रिन्ट मिडिया व बसों व सार्वजनिक स्थानो पर पम्पलेट चस्पा की गयी।

टीमों के लगातार परिश्रम से अपराधी लगातार जगह बदलता रहा और दिनांक 27/28.12.2022 की रात्रि में मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर थाना शेरगढ एंव स्वाट टीम द्वारा चैकिंग के दौरान शेरगढ अकबरपुर रोड पर जंघावली पुलिया के पास एक सफेद अपाचे मोटरसाईकिल बिना नम्बर प्लेट पर सवार दो व्यक्तियों को रुकवाने का प्रयास किया जिन्होने पुलिस टीम को देखकर अपनी मोटरसाईकिल को पीछे मोडकर भागने का प्रयास किया और बदमाशो द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा फायरिंग की गयी जिसमें 25000 रुपये का ईनामी/फरार अपराधी असरु उर्फ असरुद्दीन पुत्र खुर्शीद निवासी जंघावली थाना शेरगड जनपद मथुरा उम्र करीब 21 वर्ष दोनो पैरो से घायल होकर अपने साथी मिनसर पुत्र मौहम्मद हुसेन निवासी ग्राम धीमरी थाना पहाडी जिला भरतपुर राजस्थान उम्र करीब 22 वर्ष सहित गिरफ्तार हुआ। घायल अभियुक्त को इलाज हेतु जिला अस्पताल मथुरा भेजा गया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़