आर के मिश्रा की रिपोर्ट
परसपुर, गोण्डा। थाना क्षेत्र के अलग-अलग ग्राम पंचायतों में भूमि विवाद एवं चुनावी रंजिश को लेकर धारदार एवं लाठी डंडों से लैस दबंगों द्वारा दो महिलाओं सहित चार लोगों को जमकर पिटाई की गयी। घायलावस्था में सभी लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। वहीं मामले में पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर बारह आरोपियों के विरूद्ध मारपीट,धमकी देने सहित अन्य धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है।
थाना परसपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत नरायनपुर जैसिंह निवासी प्रदीप सिंह ने गांव के दीपक निषाद, छद्दन निषाद और किशन निषाद के खिलाफ चुनावी रंजिश को लेकर अपशब्द कहने के साथ घर में घुसकर मारने तथा घर में रखे सामान को तोड़ने का आरोप लगाया है।
ग्राम पंचायत विशुनपुर कला के गोरछान पुरवा निवासिनी महिला शिवकुमारी सिंह ने नापदान विवाद में गांव के शिवम सिंह व नान्हे सिंह के विरुद्ध अपशब्द कहते हुए घर चढ़कर पिटाई का आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इसी के साथ ग्राम पंचायत नीरपुर ख्याला के गोकुल पुरवा निवासी विवक शुक्ला ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर आशीष शुक्ला, वीरेंद्र शुक्ला,धर्मराज शुक्ला व गुड़िया देवी द्वारा अपशब्दों का प्रयोग करते हुए लाठी डण्डे से मारने पीटने के साथ जान माल की धमकी भी दी गयी। वहीं इनके दूसरे पक्ष के गुड़िया शुक्ला ने भी आरोप लगाते हुए बताया कि सहन दरवाजे पर लगी टटिया को विवेक शुक्ला,अर्जुन शुक्ला, कुसमा एकजुट होकर जलाने जा रहे थे,मना करने पर लाठी डण्डे से पीटने लगे। हल्ला गुहार करने पर गांव के लोगों के आने पर जान माल की धमकी दे कर चले गये।
इस बाबत प्रभारी निरीक्षक परसपुर संतोष कुमार सरोज का कहना है कि मुकदमा दर्ज करके आरोपों की जाँच प्रारंभ कर दी गयी है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."