Explore

Search

November 2, 2024 9:08 am

राजस्व अधिकारी/कर्मचारी ही बेखौफ होकर लगा रहे राजस्व को चूना, डीएम का आदेश भी साबित हो रहा बौना

2 Views

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 

कर्नलगंज, गोण्डा। जिले में जहाँ एक तरफ जिलाधिकारी उज्जवल कुमार द्वारा आये दिन सभी विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों/कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा जा रहा है कि किसी प्रकार के सरकारी कार्य में भ्रष्टाचार तथा लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी तो वहीं दूसरी तरफ उन्हीं के अधीनस्थ जिम्मेदार राजस्व अधिकारी, कर्मचारी लगातार उन्हीं के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे हैं और उनकी साख पर बट्टा लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं। जिससे तहसील कर्नलगंज में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है तथा जिम्मेदार आला अधिकारी मौन साधे हुए हैं।

संपूर्ण मामला तहसील कर्नलगंज क्षेत्र से जुड़ा है, जिसके अन्तर्गत विकासखंड हलधरमऊ के ग्राम पंचायत कलवारी में सरकारी संपत्ति के साथ राजस्व विभाग के कर्मचारी/ जिम्मेदार लोग पूरी तरह आंख मिचौली का जमकर खेल खेलते हुए भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं। विगत दिनों यहाँ के ग्राम प्रधान द्वारा उप जिलाधिकारी कर्नलगंज को एक प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि क्षेत्रीय लेखपाल कमलेश कुमार तथा सहयोगी लेखपाल गोविंद शरण तिवारी ने ग्रामवासियों के सामने सड़क व तालाब की भूमि पर लगे तीन पेड़ गूलर, एक पेड़ शीशम तथा एक पेड़ चिलबिल कुल पाँच पेड़ कटवा कर बेच दिया।

जब इस संबंध में ग्रामीणों ने लेखपाल से जानना चाहा तो लेखपाल ने सब को धमकाकर भगा दिया तथा वह पेड़ ठेकेदार हनुमान लाल के हाथ बेचकर पैसा गबन कर गए। जिसका वन विभाग द्वारा ना तो कोई मूल्यांकन हुआ था तथा न ही बिक्री का पैसा सरकार के खजाने में जमा हुआ।

माह सितंबर 2022 के प्रार्थना पत्र पर उप जिलाधिकारी द्वारा नायब तहसीलदार तथा संबंधित थाने के प्रभारी निरीक्षक को जांच हेतु निर्देशित किया परंतु तीन महीने व्यतीत होने के उपरांत जांच कहां गई किस बस्ते में गई कुछ अता पता नहीं है। जब इस संबंध में तहसीलदार कर्नलगंज से जरिए दूरभाष वार्ता हुई तो उन्होंने कहा यह तो पुराना मामला है। ऐसे में गम्भीर प्रश्न यह उठता है कि क्या पुराने मामले पर कोई कार्रवाई नहीं होती है ? 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."