आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोण्डा। जनपद गोण्डा में जहां पर थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ हाईवे रोड जिलाधिकारी आवास के चंद कदम दूरी उपश्रमायुक्त कार्यालय विभाग के सामने नाले में एक बुजुर्ग की लाश मिली।
आस पास के लोगों ने मृतक की पहचान करते हुये परिजनों को घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर मृतक के लड़के ने पिता की लाश को नाले से बाहर निकाला।
मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत होता है।सूचना पर नगर कोतवाल राकेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गये।वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इस बावत नगर कोतवाल ने बताया कि मृतक की पहचान विजय बहादुर यादव के रूप में की गई है।
उक्त मामले को लेकर लोग तरह तरह की कवायद लगा रहे है कहीं मामला जमीनविवाद से तो जुड़ा नहीं है कि किसी ने उनको नाले में फेंक दिया हो। यह तो जांच का विषय है।
राहगीरों ने बताया कि उपश्रमायुक्त कार्यालय के श्रम प्रवर्तन अधिकारी योगेश दीक्षित जब अपने कार्यालय पर पहुंचे तो देखा कि उनके कार्यालय के सामने भारी भीड़ लगी थी तथा एक शव नाले में पड़ा था। पुलिस को उन्होंने सूचना दिया। काफी देर के बाद पुलिस फोर्स के साथ नगर कोतवाल पहुंचे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."