Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 9:17 am

लेटेस्ट न्यूज़

गोशाला निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल ;  सरकारी धन को डकार रहे प्रधान व सचिव

13 पाठकों ने अब तक पढा

 ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट

सैयां ! जनपद आगरा की खेरागढ़ तहसील विकास खण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत तेहरा में ग्राम पंचायत निधि से विकास कार्य कराए जा रहे हैं।जिनमे घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है।

तेहरा ग्राम पंचायत में गौशाला के निर्माण में प्रधान और सचिव द्वारा घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी मिलने पर सम्वाददाता ने मौके पर जाकर देखा तो साईट पर पीला ईट, सुबह का मिला हुआ सीमेंट व रेत का खराब मशाला मौके पर मिला।

गौशाला की साईट पर कार्य कर रहे मजदूरों ने बताया कि यह मशाला सुबह का बना हुआ है और प्रतिदिन इसी प्रकार इन्ही सामग्री से ही कार्य किया जा रहा है। निर्माण में धांधली के सम्बंध में खंड विकास अधिकारी सैयां राकेश त्रपाठी से बात की गई तो खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि यह मामला मेरे संज्ञान में नही है और में कल ही इसकी जांच करवाता हूँ।

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्र्ष्टाचार को लेकर बेहद सख्त हैं परन्तु भृष्टाचार करने में ब्लॉक स्तर के अधिकारी पूर्ण रूप से भ्र्ष्टाचार में लिप्त हैं। मुख्यमंत्री की मंशा को पलीता लगा रहे हैं।

सैया विकास खण्ड की ग्राम पंचायतों में प्रधान, सचिव व अन्य अधिकारियों की मदद से विकास कार्यो में जमकर धांधली कर ग्राम विकास के धन का बन्दरवाट किया जा रहा है ब्लॉक क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायत में कराए जा रहे विकास कार्यों की जांच हो तो कई प्रधान, सचिव व अन्य अधिकारीयों की मिलीभगत सामने होगी। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़