शादी से इंकार किया तो सिरफिरे ने उठाया ये कदम….

70 पाठकों ने अब तक पढा

अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट 

प्रतापगढ़ । शादी से इनकार पर युवती की अश्लील फोटो वायरल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक इलाके के एक गांव की युवती के परिजनों ने उसके भाई के दोस्त से युवती की शादी करने से इनकार कर दिया। इस पर भाई के दोस्त ने युवती की न्यूड फोटो घरवालों को भेज दी और इंस्ट्राग्राम पर पोस्ट कर दी। युवती के पिता ने रामचंदर नामक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

युवती के पिता ने बताया कि उनका बेटा अपने जीजा के घर रहकर इलेक्ट्रिक मोटर बाइंडिंग का काम सीख रहा था। इस दौरान रामचंदर नामक युवक उसके संपर्क में आ गया। वह बेटे के साथ घर आकर रहने लगा। आरोप है कि रामचंदर करीब एक हफ्ते तक उनके घर पर रहा। इस दौरान उसने उनकी बेटी से शादी करने की इच्छा जताई। घरवालों ने शादी से इनकार कर दिया और उसे घर से भगा दिया। 

परिवार का आरोप है कि आरोपी रामचंदर उनकी बेटी की न्यूड फोटो लोगों के मोबाइल पर भेज रहा है। उनका कहना है कि आरोपी ने उन्हें भी उनकी बेटी की अश्लील फोटो मोबाइल पर भेजी है। यही नहीं, उनका आरोप है कि रामचंदर ने उनकी बेटी की अश्लील फोटो इंस्टाग्राम पर भी डाल दी है। परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है और उसे गिरफ्तार करने के लिए टीमें लगा दी है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top