सुहानी परिहार की रिपोर्ट
टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की मौत लव ट्राएंगल में हुई या वह ब्लैकमेलिंग का शिकार हुई…? लॉकडाउन के बाद वह करियर को लेकर क्या सोच रही थी। वह मुंबई में न रहकर इंदौर में ही लंबे समय से क्यों रह रही थी? वह कौन दोस्त है जिसका उसने सुसाइड नोट में जिक्र किया है? पुलिस ही नहीं वैशाली के फैन्स को भी ये सवाल परेशान कर रहे हैं।
पहले जान लीजिए वैशाली ठक्कर के बारे में
आपको याद होगी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की संजना। या ‘ससुराल सिमर का’ शो वाली अंजलि भारद्वाज, जिसे निगेटिव रोल प्ले करने पर बेस्ट एक्ट्रेस इन नेगेटिव रोल का गोल्डन पेटल अवॉर्ड भी मिल चुका है। दर्शक वैशाली को सुपर सिस्टर, मनमोहिनी सीजन 2 में भी देख चुके हैं। उनका आखिरी सीरियल रक्षाबंधन था। वैशाली (29) पिता हरभजन सिंह ठक्कर, निवासी तेजाजी नगर ने शनिवार रात में इंदौर के सांई बाग स्थित घर में अपने ही दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
वैशाली ने सुसाइड नोट में जिस राहुल नवलानी का जिक्र किया था, उसे पुलिस ने रविवार को हिरासत में ले लिया। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने उसे घर से ही पकड़ा। पुलिस को जब सुसाइड नोट मिला, तब राहुल घर में ही था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। इस मामले में पुलिस ने राहुल नवलानी और उसकी पत्नी दिशा नवलानी के खिलाफ धारा 306 (आत्महत्या के लिए मजबूर करने) का केस दर्ज किया है।
सुसाइड नोट में किसे सजा दिलाने की बात कह गई वैशाली
पुलिस ने जो सुसाइड नोट वैशाली के घर से बरामद किया है, उसमें राहुल नवलानी का जिक्र है। वैशाली ने लिखा कि ‘राहुल ने मुझे परेशान कर रखा है। उसने मेरी दोस्ती का फायदा उठाया। मुझे राहुल ने इस कदर परेशान किया कि मुझे आत्महत्या करना पड़ रही है। राहुल ने धोखे से मेरे फोटो ले लिए। फिर ये फोटो-वीडियो मेरे मंगेतर अभिनंदन (NRI डॉक्टर-व्यवसायी) को भेज दिए। इसके बाद वैशाली-अभिनंदन की सगाई टूट गई थी। वैशाली ने डायरी के आखिरी पन्ने में लिखा है कि पापा-भाई आपसे बहुत प्यार है, लेकिन राहुल और उस लड़की को सजा दिला देना। सुसाइड नोट के एक पन्ने पर 2.5 साल से ज्यादा परेशान होने का जिक्र भी वैशाली ने किया है।
पुलिस ने वैशाली का सुसाइड नोट, डायरी, मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं। पुलिस के मुताबिक मामले में सबसे पहले बरामद सुसाइड नोट की सत्यता की जांच की जाएगी। हैंड राइटिंग एक्सपर्ट की भी मदद लेंगे। वैशाली ने सुसाइड नोट में जो आरोप लगाए हैं, पुलिस उनकी बारीकी से जांच कर एक-एक बिंदु को कन्फर्म करेगी। पुलिस का कहना है कि जरूरत पड़ी तो परिजनों के अलावा जिन नामों का जिक्र सुसाइड नोट में है उनसे कानूनी रूप से पूछताछ भी की जाएगी। जब्त मोबाइल की कॉल रिकॉर्डिंग और मैसेज की भी जांच की जाएगी। जो मैसेज या कॉल हिस्ट्री डिलीट कर दी गई है उसे भी रिस्टोर किया जाएगा।
वैशाली के अंतिम संस्कार में इकट्ठा हुई महिला रिश्तेदार ने नाम प्रकाशित नहीं करने की शर्त पर बताया कि वैशाली 2020 में लॉकडाउन के समय परिवार के पास इंदौर आ गई थी। तब से ही वह इंदौर में ही थी। कुछ रोल के लिए उसकी टीवी शो के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर से बातचीत जरूर चल रही थी, पर सब कुछ पाइप लाइन में ही था। वह पहले के सीरियल में काम कर चुके साथी कलाकारों से भी संपर्क में थी, ताकि किसी सीरियल में काम मिल जाए। कुछ समय से उसने घर से बाहर निकलना और दोस्तों के साथ आना-जाना भी बंद कर दिया था।
बचपन से एक्टर बनना चाहती थी
वैशाली की अंतिम यात्रा से पहले पिता हरभजनसिंह का रो-रोकर बुरा हाल था। भाई नीरज को भी रिश्तेदार संभाले हुए थे। परिजनों ने बताया कि उसे बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। वह और आगे जाना चाहती थी, लेकिन कोरोना के कारण ब्रेक लग गया। वह यूट्यूब, इंस्टाग्राम पर भी वीडियो शेयर करती रहती थी।
NRI से सगाई एक माह में ही तोड़ी, कारण दोस्त राहुल को बताया
वैशाली ने अप्रैल 2021 में अभिनंदन सिंह नामक युवा व्यवसायी से सगाई की थी। अभिनंदन केन्या के बताए जा रहे हैं। यह भी बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान दोनों की मुलाकात मैट्रिमोनियल साइट पर हुई थी। वैशाली ने सोशल मीडिया पर सगाई की खबर अपडेट करने के एक माह बाद ही रिश्ता तोड़ने की खबर भी डाली थी। बाद में वैशाली ने अपनी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया से भी डिलीट कर दीं। करीबी रिश्तेदारों के मुताबिक सगाई तुड़वाने के पीछे उसी दोस्त राहुल का हाथ है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."