संवाददाता- विवेक चौबे
गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पतरिया पंचायत सचिवालय के प्रांगण में शुक्रवार को “सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जहां प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी, अंचलाधिकारी अजय कुमार दास, बिस सूत्री अध्यक्ष चंद्रशेखर उपाध्याय, प्रमुख सत्येंद्र कुमार पांडेय, जिला परिषद सदस्या सुषमा कुमारी व पँचायत की मुखिया पुष्पा देवी ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम में पँचायत के विभिन्न भागों से सैकड़ों महिलाएं व पुरुषों ने भाग लिया। वहीं लोगों की समस्या हेतु विभिन्न विभागों के अलग-अलग स्टाल लगाए गए थे। जहां पंचायत की वर्षों से लंबित समस्या की सुनवाई करते हुए कई समस्याओं का निराकरण ऑन द स्पॉट किया गया।
प्रधान मंत्री आवास योजना के लिए 216 लाभुकों ने आवेदन दिया। जबकि पेयजल के लिए 2, म्यूटेशन के लिए 3, जॉब कार्ड के लिए 13, मुख्यमंत्री पशुधन योजना के लिए 5, मनरेगा अंतर्गत नई योजनाओं की स्वीकृति के लिए 2, राशन कार्ड में नाम जोड़ने-हटाने के लिए 12, नया ग्रीन कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए 5, नया राशन कार्ड के लिए 11, डीलर से सम्बन्धित शिकायत जे लिए 1, किशोरी समृद्धि योजना के लिए 3, विधवा पेंशन के लिए 1, विकलांग पेंशन के लिए 4, बृद्धा पेंशन के लिए 23 अर्थात कुल 312 आवेदन पड़े, जिसमे 207 आवेदन की स्वीकृति की गई। 4 आवेदन को रिजेक्ट किया गया। वहीं 101 आवेदन पेंडिंग में है।
कार्यक्रम में मनरेगा बीपीओ कमलेश कुमार, शिक्षा विभाग के बीपीओ वीरेंद्र प्रसाद, पंचायत सचिव परमानंद राम, प्रधान लिपिक रविंद्र पांडेय, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी शाहिद अंसारी, प्रखंड समन्वयक उमंग पांडेय, प्रखण्ड सहायक याकिब अंसारी, श्रीकांत सिंह, सुमन कुमार, कनीय अभियंता योगेंद्र यादव, बाबू खान, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि दिनेश कुमार, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मनोज चंचल, सत्येंद्र प्रसाद गुप्ता सहित कई कर्मी, गणमान्य लोग व ग्रामीण मौजूद थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."