इरफान अली की रिपोर्ट
देवरिया, भाटपार रानी नगर के वार्ड नंबर 3 जलकल कॉलोनी के विंध्यवासिनी कॉलोनी में लूज पड़े विद्युत तार उमेश वर्मा जी के मकान से प्रजापति जी के मकान तक जमीन से विद्युत तार की ऊंचाई 8 से 10 फुट की ऊंचाई पर स्थित है जिससे कभी भी बड़ी गंभीर दुर्घटना हो सकती है।
उक्त समस्या को लेकर वार्ड नंबर तीन के पूर्व सभासद प्रमोद कुमार गुप्ता ने विद्युत उपकेंद्र भाटपार रानी के नाम एक प्रार्थना पत्र दिया। एसडीओ कामता नाथ पांडे की अनुपस्थिति में विद्युत विभाग के विद्या सिंह को प्रार्थना पत्र दिया।
विद्युत उपकेंद्र के अधिकारी आने के बाद प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेते हुए कर्मठ जेई भाटपार रानी को निर्देश दिया कि मौके पर इस समस्या को दूर किया जाए । श्री गौतम ने फौरन लाइनमैन को भेजकर वहां की स्थिति को समझने का प्रयास किया और भरोसा दिलाया कि 1 से 2 दिन के अंदर इसको ठीक कर दिया जाएगा।
विजयकुमार वर्मा राजेश्वर वर्मा,सत्य देव,हर्षित राजेश कुमार मदन लाल अवनीश वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."