आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोंडा। सरकार द्वारा चलाई जा रही 108 एंबुलेंस निरंतर अपनी सेवा से आपातकालीन सेवा एवं गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं को बचाता आ रहा है। इसी क्रम मे जनपद गोंडा के विकास खण्ड कर्नलगंज अन्तर्गत ग्राम कटरा सहबाज पुर नीवासिनी 30 वर्षीय उर्मिला पत्नी राजू को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई। जिसपर एम्बुलेंस हेतु 108 पर कंट्रोल रूम फोन किया गया। वहीं कुछ मिनटों UP32-EG- 0092 जिला अस्पताल लोकेशन की एम्बुलेंस उनके घर पहुंची और प्रसूता को लेकर जैसे ही अस्पताल के लिए निकली कुछ ही दूरी पर महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी। जिसपर 108 एम्बुलेंस के एमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन ओम प्रकाश गौतम व चालक जय सिंह यादव द्वारा एम्बुलेंस सड़क के किनारे खड़ा करा कर एवम् घर की महिलाओं के सहयोग से प्रसूता का सुरक्षित प्रसव करवाया गया। जिसके उपरांत इनको नजदीकी सीएचसी कर्नलगंज में भर्ती करवाया गया। जहां मौजूद चिकित्सक ने जच्चा बच्चा दोनों को स्वस्थ बताया।
तदुपरांत एम्बुलेंस ई.एम.टी . ओम प्रकाश गौतम द्वारा इसकी सूचना 108/102 एम्बुलेंस के जिला प्रभारी कुलदीप सिंह एवम् प्रोग्राम मैनेजर संजय कुमार पाण्डेय को दी गई।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."