दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
बेजुबां जानवरों में भी इंसानों जैसी ही फीलिंग्स होती है। वे भी प्यार के भूखे होते हैं। मालिक से बिछड़ने का गम इन्हें भी सताता है और वे फूट-फूटकर रोने लगते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बकरा अपने मालिक के गले से लिपटकर फफक-फफककर रोता हुआ नजर आता है। बताया जा रहा है कि बकरीद के मौके पर कुर्बानी के लिए जब मालिक बकरे का सौदा करने बाजार पहुंचा, तो बकरा जुदाई का गम सह नहीं पाया और शख्स के गले लगकर इंसानों की तरह जार-जार रोने लगा। ये देख वहां मौजूद अन्य लोगों की भी आंखें नम हो गईं। यकीन मानिए, इस वीडियो को देखने के बाद आप भी रो पड़ेंगे।
वायरल हो रहा ये वीडियो बेहद भावुक कर देने वाला है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि मालिक अपने बकरे को बेचने के लिए मंडी लेकर आया है। उसके ईर्द-गिर्द ढेर सारे खरीदार हैं। इस दौरान जब बकरे को फील होता है कि वह अब अपने मालिक से बिछड़ने वाला है, तो वह अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाता और मालिक से लिपटकर रोने लगता है। वीडियो में ये बकरा ऐसे रो रहा है, मानो को कोई इंसान हो। इस दौरान मालिक भी भावुक हो जाता है और उसे प्यार की थपकी देने लगता है। बकरे को रोते हुए देख आसपास खड़े लोगों की आंखें भी नम हो जाती हैं।
यहां देखिए रोते हुए बकरे का वीडियो
बकरे के बेहद इमोशनल कर देने वाले इस वीडियो को ट्विटर पर Ramasubramanian नाम के यूजर ने शेयर किया है। यूजर ने कैप्शन में लिखा है, बेचने के लिए लाया बकरी मालिक को गले से लगाकर इंसानों की तरह रो पड़ा। 21 सेकंड की इस क्लिप को अब तक 54 हजार बार देखा जा चुका है। वहीं, वीडियो पर ढेरों लोगों ने कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा है, जानवरों में भी फीलिंग्स होती है, लेकिन वो बोलकर अपनी भावनाओं को बयां नहीं कर पाता। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा है, ये वाकई में दिल तोड़ने वाला वीडियो है। एक अन्य यूजर ने लिखा है, बकरे की आवाज रुला देने वाली है। और भी ट्रेंडिंग खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."