ज़ीशान मेहदी की रिपोर्ट
सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों उद्घाटन के बाद लुलु मॉल रोजाना किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में है। कभी नमाज पढ़ने को लेकर बवाल हो रहा है तो कभी सुंदरकांड के पाठ को लेकर बखेड़ा। मंगलवार को परमहंस आचार्य लुलु मॉल का शुद्धिकरण करने पहुंचे तो पुलिस से उनकी झड़प हो गई।
न्यूज 24 के एक वीडियो में दिख रहा है कि परमहंस आचार्य जब मॉल के शुद्धिकरण के लिए पहुंचे तो पुलिस ने उनका रास्ता रोक लिया। बस फिर क्या था। भगवाधारी संत बिफर गए और पुलिस कर्मियों को डांट पिलाने लग पड़ा। मौके पर मौजूद एक पुलिस अफसर ने उन्हें रोका तो वो बोले- दूर खड़े हो…भारत में रहकर भगवा का अपमान। मॉल में उनकी हरकत से अच्छा खासा बखेड़ा खड़ा हो गया। हालांकि पुलिस ने उन्हें भीतर नहीं जाने दिया।
परमहंस का कहना था कि मैं भगवा पहने हुए हूं इसलिए तुम मुझे रोक रहे हो और टोपी वालों को नहीं रोकते। परमहंस ने कहा कि मॉल में नमाज पढ़ी जा रही थी जिसके बाद शुद्धिकरण करना जरूरी था। यहां अवैध तरीके से नमाज पढ़ी गई है। मैं वेद मंत्रों का जाप कर यहां शुद्धिकरण करूंगा। उन्होंने मॉल के बाहर मंत्र पढ़ना भी शुरू कर दिया। पुलिस उन्हें अपने साथ ले गई है।
हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर बाल्टी में जल समाधि लेने का ड्रामा करने वाले परमहंस आचार्य भी लखनऊ के लूलू मॉल पहुंचे pic.twitter.com/r94mKqlrkx
— News24 (@news24tvchannel) July 19, 2022
हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर जल समाधि लेने का ड्रामा करने वाले परमहंस आचार्य के लुलु मॉल पहुंचने की खबर मिलते ही पुलिस खासी सतर्क हो गई थी। कई जवान उनको रोकने के लिए वहां मौजूद दिखे। परमहंस अपने भगवा चोले में उनसे बहस करते देखे गए। पुलिस का कहना था कि किसी को भी मॉल के आसपास या उसके भीतर बखेड़ा खड़ा नहीं करने दिया जाएगा।
गौरतलब है कि बीते साल जगद्गुरु परमहंस आचार्य महाराज ने कहा था कि मेरी मांग है कि 2 अक्टूबर तक भारत को ‘हिंदू राष्ट्र’ घोषित कर दिया जाए वरना सरयू नदी में जल समाधि ले लूंगा। हालांकि अयोध्या की तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास की भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग को लेकर जलसमाधि लेने धमकी कारगर साबित नहीं हुई। प्रशासन ने उनके आश्रम के बाहर पुलिस फोर्स तैनात कर उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया था।
आगरा के ताजमहल को लेकर भी इस साल वो खासे मुखऱ दिखे थे। उनका कहना था कि ताजमहल वास्तव में तेजो महालय है। उन्होंने वीडियो संदेश जारी कर एक बड़ा ऐलान किया था कि 5 मई को ताजमहल के गेट पर धर्म संसद लगाई जाएगी। उन्होंने अपील की है कि सनातन धर्मावलंबी इसमें शामिल होने के लिए पहुंचे। हालांकि इस बार भी वो अपने मन की नहीं कर सके।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."