कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
हरदोई। एक बार फिर उत्तर प्रदेश पुलिस की सिपाहियों का वाडियो नाचते हुए वायरल हुआ। इस पर एक तरफ जहां लोगों ने सोशल मीडिया में प्रश्न उठाए तो दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन ने निलंबित कर दिया। कोतवाली शाहाबाद के महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला सिपाही के रील वाले 8 वीडियो सामने आए हैं। वीडियो में महिला सिपाही पुलिस गाड़ी, सड़क पर पुरुष सिपाहियों के साथ, हेल्प डेस्क पर बैठे हुए फिल्मी गानों पर झूमती दिख रही है। इस मामले के वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने महिला सिपाही समेत तीन सिपाहियों को निलिम्बत कर दिया है।
जांच के आदेश
दो दिन पहले ऐसे ही कई वीडियो सामने आने के बाद एसपी राजेश द्विवेदी ने मामले की जांच की। उसके बाद महिला आरक्षी वसुधा, सिपाही योगेश व धर्मेश को निलंबित कर दिया। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि हालांकि वीडियो पुराने हैं। ये हटाये जा चुके है फिर भी मामले में कार्यवाई कर मामले की विभागीय जांच कराई जा रही है। यदि कहीं कोई गड़बड़ी होती है तो सख्त कार्यवाही की जाएगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."