Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 4:23 am

लेटेस्ट न्यूज़

पैरोल पर जेल से बाहर आए 25 कैदी आखिर कहां गायब हो गए? विभाग की फूल रही है सांसें

38 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

हमीरपुर।  जिला जेल से पैरोल पर छोड़े गए 25 कैदियों के गायब होने से इलाके में सनसनी फैल गई है। जेल अधीरक्ष ने गायब हुए कैदियों को परिजनों को नोटिस भेजकर कहा है कि वो जल्द से जल्द कैदियों को ढूढ़कर जेल वापस भेजें। दरअसल अप्रैल 2020 और मई और जून 2021 के बीच पैरोल पर भेजे गए 25 कैदी जेल वापस नहीं लौटे हैं। जेल प्रशासन इस मामले में सख्ती बरत रहा है। इन कैदियों के परिजनों को नोटिस भेजकर कहा गया है कि अगर ये कैदी जेल वापस नहीं लौटे तो सजा बढ़ा दी जाएगी।

बताया जा रहा है कि कोरोना काल के दौरान 76 कैदियों को पैरोल पर भेजा गया था जिनमें से 51 कैदी निर्धारित समय में जेल वापस लौट आए लेकिन बाकी नहीं लौटे। पुलिस जब उनकी तलाश में उनके घर पहुंची तो वो वहां नहीं मिले। कुछ कैदियों के परिवार वाले भी घर छोड़कर गायब मिले। पुलिस के मुताबिक कुछ कैदियों ने तो परिवार समेत अपने ठिकाने बदल लिए हैं। 

गायब हुए कैदियों को गंभीर अपराधों में सजा मिली है। इनमें से कुछ को चोरी, लूट और दुष्कर्म जैसे मामलों में सजा मिली है। फरार कैदियों में से दो को सात साल की सजा मिली है। जेल प्रशासन की टेंशन ये है कि ये फरार कैदी कहीं जिले या जिले के बाहर किसी बड़े अपराध को अंजाम ना दे दें। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़