Explore

Search
Close this search box.

Search

4 January 2025 3:51 pm

लेटेस्ट न्यूज़

राष्ट्रीय सिंधी मंच (रजि.) के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में समाज हित में उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा हुई

33 पाठकों ने अब तक पढा

हीरा मोटवानी की रिपोर्ट

रायगढ़। राष्ट्रीय सिंधी मंच (रजि.) के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित कार्यालय में आयोजित हुई जिसमें समाज हित में उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा हुई एवं पूरे वर्ष भर के कार्यक्रमों का कैलेंडर तैयार किया गया।

जिसके अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिमाह एक या दो कार्यक्रम संपन्न होंगे। इसी बैठक में समाज के विभिन्न समस्याओं पर भी विचार हुआ जिसमें बच्चों की उच्च शिक्षा, रोजगार, एवं वैवाहिक संबंधों हेतु राष्ट्रीय स्तर पर मैट्रिमोनियल साइट बनवाने ,व्हाट्सएप ग्रुप एवं अन्य प्लेटफार्म का उपयोग करने सहित कई सामाजिक मुद्दों पर पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे।  इसी दौरान तय किया गया कि आगामी अगस्त माह में संस्था का राष्ट्रीय महाधिवेशन छत्तीसगढ़ में ही आयोजित किया जाएगा।  

राष्ट्रीय सिंधी मंच के पदाधिकारियों ने संस्थापक अध्यक्षा डॉ सपना कुकरेजा के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की राज्यपाल महामहीम माननीया अनुसुइया उइके जी से सौजन्य भेंट कर उन्हें संस्था के उद्देश्यों से अवगत कराया और अपने इष्ट देव भगवान श्री झूलेलाल जी के जन्मदिवस “चेट्रीचंड्र” को राष्ट्रीय स्तर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने हेतु एक अनुरोध पत्र सौंपा। माननीया राज्यपाल महोदया ने उक्त अनुरोध पत्र को केंद्रीय शासन को भेजने के आश्वासन के साथ-साथ संस्था के उज्जवल एवं प्रगतिमय  भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की।

सौजन्य भेंट में संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर सपना कुकरेजा सह संस्थापक महेश रोहरा ,दर्शन कुकरेजा, मुरली गुरुदासानी, गंगाराम अमेसर , राष्ट्रीय प्रवक्ता हीरा मोटवानी, अर्जुन दास लखवानी प्राप्ति वाशानी रोमा वाधवानी अंकित केवलानी, अश्वनी वटवानी ,विजय देसुजा, दिव्या आडवाणी  कमल देसूजा दीपक भटेजा गुरुबक्श जादवानी ,मनीष, राजा, सहित देश के विभिन्न राज्यों से पधारे पदाधिकारी गण एवं समाजसेवी शामिल हुए। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़