छत्तीसगढ़ ब्यूरो रिपोर्ट
बिलासपुर छत्तीसगढ़। छ. ग. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी नाम से ज्ञापन सौंपा गया । छत्तीसगढ़ के लोक पर्व भोजली त्यौहार को विशेष स्थान देने की मांग को लेकर पोस्ट कार्ड अभियान चलाया जाएगा। जिले के गांव ,एवं ,शहर के आस पास में भी यह अभियान चलाया जाएगा।
माननीय मुख्यमंत्री जी को लोक पर्व हरेली , तीजा – पोरा त्यौहार की तरह भोजली पर्व का भी छत्तीसगढ़ में एक अलग स्थान व विशेष महत्व हैं , लेकिन आधुनिकता के कारण आज भोजली त्यौहार ( मितानीन मितान बनने का त्यौहार ) मनाने की परम्परा आज विलुप्त होती जा रही हैं । खास कर के बड़े शहरो में भोजली महोत्सव समिति तोरवा बिलासपुर द्वारा विगत 18 वर्षो से छत्तीसगढ़ के पारंपरिक भोजली त्यौहार की संवर्धन व त्यौहार की महत्ता को आने वाली पीढ़ी एवं महिला, युवती, एवं सभी वर्गों के समाज तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा हैं , और इसी कड़ी में भोजली समिति द्वारा माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के नाम से 5 जून 2022 से 05 जुलाई 2022 तक पोस्ट कार्ड अभियान चलाया जाएगा ।
छत्तीसगढ़ के अन्य पारंपरिक पर्व की तरह भोजली त्यौहार ( मितानीन मितान बनने का त्यौहार ) को भी एक विशेष दर्जा देकर राज्य में एक दिन विशेष स्थान देने की कृपा करे ताकि आने वाली पीढ़ी अपनी लोक संस्कृति परंपरा से अवगत हो सके।
भोजली त्यौहार को लेकर प्रमुख रूप से भोजली महोत्सव समिति तोरवा बिलासपुर के अध्यक्ष शंकर यादव, , गंगेश्वर सिंग उइके प्रवक्ता, सुनील भोई उपाध्यक्ष ,धनेश रजक सचिव,नंदकिशोर यादव महा सचिव , मुकेश केंवट महासचिव, कमल पटेल महासचिव , शुभम यादव ,, महेंद्र धुरु, गीता निर्मलकर , मनोहर पटेल उपाध्यक्ष ,, संजय पटेल सचिव , शशि सैनिक सदस्य . देवा भोई सचिव समस्त भोजली महोत्सव समिति तोरवा , बिलासपुर छ, ग,
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."