Explore

Search

November 2, 2024 6:57 pm

बिजली की आंख मिचौली और गर्मी की भयावहता ने मिलकर कर दिया है जीवन अस्त व्यस्त

5 Views

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

गोंडा । कर्नलगंज में भयंकर गर्मी में लोगों को राहत देने वाली बिजली भी बेहाल हो चुकी है। नगर में लगातार बिजली की कटौती बढ़ती जा रही हैं। इससे पूरे क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है। इस समय भीषण गर्मी से लोगों को बिजली ही राहत दे रही हैं। बिजली के उपकरण लोगों के लिए जीवनदायिनी बने हुए हैं। लेकिन, अगर बिजली ही नहीं होगी तो बिजली के उपकरणों से लोगों को क्या फायदा होगा।

हालांकि बिजली की समस्याओं को लेकर बिजली विभाग के कर्मचारी तथा लाइनमैन पूरी तत्परता के साथ लोगों की सहायता में जुटे हुए हैं। लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी समस्याओं के समाधान पर कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिस से लगातार बिजली की समस्या का संकट बढ़ता ही जा रहा है, और आम जनमानस तथा बिजली उपभोक्ता परेशान होता नजर आ रहा है।

नगर में बिजली की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं ,जिससे क्षेत्र के लोग भीषण गर्मी में बुरी तरह बेहाल है। नगर में कई ऐसे वार्ड हैं जहां बिजली के कनेक्शन पर जरूरत से ज्यादा लोड पड़ चुका है। ऐसे में आए दिन कहीं ट्रांसफार्मर तो कहीं तार जल रहे हैं। जिसके कारण घंटों नगर में बिजली की कटौती की जा रही है।

हालांकि बिजली विभाग के लाइनमैन समस्याओं से निजात दिलाने के लिए तुरंत कार्रवाई में जुट जाते हैं, लेकिन उन्हें भी सुविधाओं के अभाव के चलते समस्याओं के समाधान में काफी समय लगाना पड़ रहा है। सबसे बड़ा विषय यह है कि जब बिजली विभाग के अधिकारियों को समस्या के बारे में जानकारी हो चुकी है, तो उसके बावजूद इस समस्या से निजात क्यों नहीं दिलाया जा रहा है।

कहते हैं अधिकारी

बिजली की हो रही समस्याओं को लेकर बिजली विभाग के एक्स ई एन का कहना है कि बिजली की समस्या को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही ओवरलोड की समस्या को लेकर आवश्यक समाधान किया जाएगा जिससे बिजली की कटौती से उपभोक्ताओं को निजात दिलाई जा सके।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."