Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 6:06 am

लेटेस्ट न्यूज़

दबंग द्वारा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए व फर्जी पत्रकार बताते हुए सोशल मीडिया पर डाली जा रही पोस्ट

14 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

चित्रकूट- एक दबंग द्वारा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए सोशल मीडिया एकाउंट परअपमानित करने वाले व फर्जी पत्रकार व 376(दुष्कर्म) मामले में जेल जाने का फर्जी आरोप लगाने वाले के विरुद्ध पीड़ित पत्रकार ने पुलिस अधीक्षक व प्रभारी निरीक्षक थाना मानिकपुर को पत्र लिखकर एफ आई आर दर्ज करने की मांग की है l

लिखे गए पत्र में पीड़ित पत्रकार ने बताया कि प्रार्थी संजय सिंह राणा पुत्र स्व बोड़ीलाल ग्राम पंचायत कालूपुर (पाही) थाना/कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट का मूल निवासी है प्रार्थी अनुसूचित जाति (चमार) का एक गरीब व्यक्ति है व प्रार्थी पेशे से पत्रकार है l

प्रार्थी द्वारा मानिकपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत गढ़चपा के विकास कार्यों में हुई सरकारी धन के बंदरबाट व स्थानीय पहाड से खनिज चोरी करते हुए ग्राम पंचायत में विकास कार्यों को कराए जाने के संबंध में खबर प्रकाशित की गई थी (आइए मिलाते हैं इस “पिंटू-मिंटू” की जोड़ी से जो अवैध खनन की नई इबारत लिखने में मस्त हैं) जिसको लेकर अरुण सिंह उर्फ मिंटू सिंह बघेल पुत्र स्व संतोष सिंह बघेल निवासी ग्राम पंचायत गढ़चपा थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट द्वारा दिनांक 08/05/2022 को सोशल मीडिया के फेसबुक एकाउंट(अरुण सिंह) व अपने मोबाइल नम्बर 6393270176 से व्हाट्स ऐप एकाउंट पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए पोस्ट डाली गई और प्रार्थी को बदनाम करने की कोशिश की गई वहीं अरुण सिंह उर्फ मिंटू सिंह बघेल द्वारा प्रार्थी के ऊपर पचास हजार रुपए मांगने का आरोप लगाया गया व फर्जी पत्रकार कहकर पोस्ट डाली गई वहीं अरुण सिंह उर्फ मिंटू सिंह बघेल द्वारा यह भी आरोप लगाया गया कि प्रार्थी 376(दुष्कर्म) के मामले में जेल जा चुका है वहीं सोशल मीडिया के फेसबुक एकाउंट में अरुण सिंह के नाम से बने एकाउंट में जो पोस्ट अरुण सिंह उर्फ मिंटू सिंह बघेल द्वारा डाली गई है उसमे जुड़े मित्रो द्वारा प्रार्थी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की गई व देख लेने की धमकी दी गई है जिससे प्रार्थी के आत्म सम्मान को बड़ी ठेस पहुंची है l

प्रार्थी का एक्सीडेंट कुछ दबंगों द्वारा साजिश के तहत दिनांक 14/08/2021 को कराया गया था जिसमें प्रार्थी को गंभीर चोटें आई थी व प्रार्थी का दाहिना पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था जिसका इलाज़ लगभग नौ माह से चल रहा है जिसके कारण प्रार्थी लगभग नौ माह से बिस्तर पर ही नित्य क्रिया करता है l

जिसका मजाक उड़ाते हुए अरुण सिंह उर्फ मिंटू सिंह बघेल द्वारा सोशल मीडिया के सार्वजनिक एकाउंट व्हाट्स ऐप पर यह लिखते हुए पोस्ट डाली गई कि एक साल से चारपाई में पड़े पड़े शौच क्रिया करने वाले व उसी चारपाई में खाना खाने वाले को ग्राम पंचायतों में करोड़ों का घोटाला नजर आ रहा है व ऐसी कई अमर्यादित टिप्पणी करते हुए प्रार्थी के आत्म सम्मान को ठेस पहुंचाने का काम किया गया है।

अरुण सिंह उर्फ मिंटू सिंह बघेल द्वारा सोशल मीडिया के फेसबुक एकाउंट पर ग्राम प्रधान गढ़चपा व जिला पंचायत सदस्य चित्रकूट जैसी पोस्ट डाली जा रही है वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया के व्हाट्स ऐप एकाउंट पर युवा भाजपा नेता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गढ़चपा/जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि व ब्लाक कोषाध्यक्ष प्रधान संघ मानिकपुर जैसी पोस्ट डालकर लोगो को भ्रमित करने का काम किया जा रहा है जबकि ग्राम पंचायत गढ़चपा में एक ओबीसी कोटे से महिला ग्राम प्रधान है तो अरुण सिंह उर्फ मिंटू सिंह बघेल कैसे प्रधान हो गए व किस आधार पर ब्लाक कोषाध्यक्ष प्रधान संघ मानिकपुर हो गए जिसकी जांच कराई जानी आवश्यक है l

पीड़ित पत्रकार ने प्रार्थी को फर्जी पत्रकार बताने व 376(दुष्कर्म) के मामले में जेल जाने का हवाला देने वाले व प्रार्थी को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर सोशल मीडिया के फेसबुक एकाउंट व व्हाट्स ऐप एकाउंट पर पोस्ट डालकर बदनाम करने वाले मामले की गंभीरता से जांच कराकर फर्जी आरोप लगाने वाले अरुण सिंह उर्फ मिंटू सिंह बघेल के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करते हुए आवश्यक कार्यवाही की मांग की है 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़