मुरारी पासवान की रिपोर्ट
कांडी : पंचायत चुनाव के चौथे चरण के नामांकन के दौरान आज कांडी प्रखण्ड क्षेत्र के उतरी सीट से प्रखंड की महिला समाजसेवी सुषमा कुमारी ने अपना नामांकन पर्चा अपर समाहर्ता के समक्ष दाखिल किया।
इस दौरान सुषमा के साथ उनके प्रस्तावक के रूप में मनोज राम और दर्जनों समर्थक लोग मौजूद थे ।
नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद महिला प्रत्याशी ने कहा कि पंचायत चुनाव में आने का मुख्य उद्देश्य प्रखण्ड क्षेत्र के लोगों की सेवा करना है। अंतिम व्यक्ति तक सरकार की सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है, क्योंकि विगत वर्षों से केंद्र हो या राज्य सरकार , उनकी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने और उसको लेकर जागरूक करने का काम कर रही हूं।
बताते चलें कि नमांकन प्रकिया से पहले ज़िला पार्षद सदस्य प्रत्याशी सुषमा कुमारी व युवा समाजसेवी दिनेश कुमार साहित सैकड़ों लोगों ने प्रखण्ड क्षेत्र के देवी मंदिर व कांडी हनुमान मंदिर सहित बरवाडीह स्थित देवी धाम में पूजा अर्चना व माथा टेक कर आशिर्वाद लिया उसके बाद नमांकन के लिए प्रस्थान किया। वहीं सैकड़ों समर्थकों ने भगवान के नाम के जयकारे भी लगाए जिससे की पूरा गांव गूंज उठी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."