Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 10:16 pm

लेटेस्ट न्यूज़

स्वर कोकिला लता मंगेशकर को याद कर आशा भोसले की आंखों से छलके आंसू, वीडियो ? देखिए

53 पाठकों ने अब तक पढा

टिक्कू आपचे की रिपोर्ट

डीआईडी लिटिल मास्टर के सेट पर आशा भोसले बतौर मेहमान आई हैl इस अवसर पर दिवंगत लता मंगेशकर को ट्रिब्यूट दिया गया, जिसे देखकर आशा भोसले भावुक हो गई और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़ेl गौरतलब है कि लता मंगेशकर आशा भोसले की बड़ी बहन रही हैंl

डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर के आगामी एपिसोड में आशा भोसले बतौर मेहमान बनकर नजर आई हैl अब जी टीवी में एक नया प्रोमो वीडियो शेयर किया हैl इसमें 2 प्रतियोगियों को आशा और लता की भूमिका में देखा जा सकता हैl उनके एक्ट को देखकर आशा भोंसले और मौनी रॉय की आंखों से आंसू छलक पड़े।

आशा भोसले लता मंगेशकर की फोटो के पास जाकर फूलों से श्रद्धांजलि अर्पित करती हैं

वीडियो में आशा भोसले स्टेज पर आ रही हैंl इसके बाद वह लता मंगेशकर की फोटो के पास जाकर फूलों से श्रद्धांजलि अर्पित करती हैंl इसके बाद वह कहती है, ‘लता दीदी जब तक आपके साथ हैं, मेरे जीवन में रंगों की बरसात हैl’ आशा रोने लगती हैl वह कहती है, ‘मेरी दीदी गई है अभी लेकिन फिर भी मेरे साथ हैंl’ लता मंगेशकर का निधन 92 वर्ष की आयु में इस वर्ष फरवरी 6 को हो गयाl उनका निधन कोरोना के बाद की परिस्थितियों से आई गड़बड़ियों से हुआl उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया थाl

लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार मुंबई के शिवाजी पार्क में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया

लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार मुंबई के शिवाजी पार्क में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गयाl इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के अलावा और भी कई लोग पहुंचे थेl लता मंगेशकर के करोड़ों चाहने वाले हैंl उन्हें भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया हैl

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़