Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 9:57 pm

लेटेस्ट न्यूज़

महज पंद्रह सौ रुपए की खातिर चला दी गोली, तीन को कर दिया घायल, प्रशासन की सख्ती बढ़ी

17 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

बागपत । बकरे के पंद्रह सौ रुपये के लेनदेन को लेकर रविवार को घर में घुसकर युवक की गर्दन में गोली मारी। बचाव में आए पिता को गोली के छर्रे लगे तथा भाई के साथ मारपीट की गई। हमले में तीनों घायल हो गए। हमले के आरोपित मकान से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपितों के लिए दबिश दी है। जांच पड़ताल भी की जा रही है।

चार हजार में खरीदा था बकरा

बागपत के मोहल्ला केतीपुरा निवासी साईस्ता ने बताया कि उनके भाई भूरा ने करीब एक सप्ताह पूर्व पड़ोस के व्यक्ति चांद से चार हजार रुपये में बकरा खरीदा था। 2500 रुपये चांद को दे दिए गए थे। 1500 रुपये रविवार शाम को देना का वायदा किया गया था। चांद ने सुबह ही अपने 1500 रुपये की मांग की। भाई भूरा ने आग्रह किया कि शाम को रुपये दे दिए जाएगे। इसी को लेकर चांद ने गाली-गलौज कर भूरा के साथ झगड़ा करने लगा। मोहल्ले के लोगों ने बीच-बचाव किया।

थोड़ी देर बाद ही चांद अपने स्वजन व साथियों के साथ मकान में जबरन घुस आए। आरोपित ने तमंचे से दूसरे भाई महताब की गर्दन में गोली मार दी। इससे महताब घायल हो गए। बचाव में आए पिता गुलजार को गोली के छर्रे लगे। साथ ही भाई भूरा के साथ मारपीट की गई। आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक महताब की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने हायर सेंटर के लिए रेफर किया।

सीओ बागपत अनुज कुमार मिश्र, खेकड़ा सीओ विजय चौधरी, बागपत कोतवाली प्रभारी ओमप्रकाश सिंह और खेकड़ा थाना प्रभारी देवेश शर्मा ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की। आरोपितों के मकानों में दबिश दी, लेकिन वहां पर कोई नहीं मिला। सीओ अनुज कुमार मिश्र का कहना है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

सिर्फ दो घंटे आपके…तीसरे घंटे में चल जाएगा बुलडोजर

सीओ अनुज कुमार मिश्र व कोतवाली प्रभारी ओमप्रकाश सिंह ने कस्बे के जिम्मेदार व्यक्तियों से कहा कि दो घंटे में आरोपितों को लेकर आओ या पकड़वाओ, तीसरे घंटे में बुलडोजर यहां पर पहुंच जाएगा, फिर मत कहना कि मकान को ध्वस्त न करो। मकान को मत गिराओ। आपके पास सिर्फ दो घंटे का समय है। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़