विरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
जोधपुर। अनुसूचित जाति, जनजाति संगठनो का अखिल भारतीय परिसंघ, अजाक, ऑल इंडिया एस.सी.एस.टी. एलआईसी एम्पलाॅइज वेलफेयर एशोसियेशन, भीम आर्मी, डीएसएमएम, स्टुडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई), भारत जनवादी नौजवान सभा(डीवाईएफआई), अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति(एडवा) एंव दलित समाज के विभिन्न संगठनो के संयुक्त तत्वावधान में मदनलाल नेहरा, एडीएम प्रथम जोधपुर को जितेन्द्रपाल मेघवाल हत्याकांड में कडी कानूनी कार्रवाई हेतु मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया ।
जितेन्द्रपाल मेघवाल ग्राम बारवा, तहसील बाली, जिला पाली राजस्थान की अभियुक्तगण सूरजसिंह राजपुरोहित, कमलेश राजपुरोहित और चंदनसिंह राजपुरोहित द्वारा दिनांक 15.03.2022 को योजनाबद्ध षडयंत्र द्वारा सरेराह चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई।
इन दबंगो आतताइयों को जितेन्द्रपाल मेघवाल का रौबदार मूंछे रखना, सोशियल मीडिया पर फोटो डालना, ब्रांडेड कपडे पहनना इत्यादी बर्दाश्त ना होने से रंजिश रखते थे । इस हत्याकांड की एफ.आई.आर. सं. 42/2022 दिनांक 15.03.2022 पुलिस थाना बाली में दर्ज करवाई गई। सभी संगठनों ने जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन देकर निम्न मांगे रखी ।
01.मृतक जितेन्द्रपाल मेघवाल के हत्यारों को एक्ट्रोसिटी एक्ट के तहत कडी कानूनी कार्रवाई कर फांसी दी जाये ।
02.पीड़ित परिजनों और गवाहों को पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाई जाये ।
03.मृतक आश्रितों को एक करोड मुआवजा राशि दी जाए।
04. परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाये ।
05.केस की कार्रवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करवाई जाये ।
06.मुख्यमंत्री कार्यालय में एस.सी.एस.टी. प्रकोष्ठ बनाकर एक्ट्रोसिटी केसेज की सूचना 02 घंटे में मंगा कार्रवाई एंव मानीटरिंग की जाए।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."