Explore

Search
Close this search box.

Search

5 April 2025 1:23 am

ऐसी नफरत में उतारा मौत के घाट कि ईंट से बार बार किया प्रहार और कमर के नीचे का हिस्सा भी जला दिया

58 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

जौनपुर में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उसका शव खेत में नग्न हालत में मिला है। हत्या इतने वीभत्स तरीके से की गई कि शव देखकर पुलिसवालों तक की रूंह कांप गई। खेत में जहां शव मिला वहां कई मीटर तक घसीटने के निशान थे। हत्यारों ने युवक के कमर के नीचे के हिस्से को जला दिया।

युवक के गले में सोने की चेन और हाथ पर घड़ी पहने हुआ था। लेकिन, हत्यारों ने उसको उतारा तक नहीं। ऐसे में पुलिस को आशंका है कि नफरत या रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है। फिलहाल, मृतक की शिनाख्त नहीं हुई है। पुलिस उसकी शिनाख्त की कोशिश में जुटी है।

पुलिस के मुताबिक, शव पर कई जगह ईंट से कूंचे जाने के निशान हैं। चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था। आग लगाने से पेट और उसके नीचे का काफी हिस्सा जल गया। मृतक की उम्र 35 से 40 साल के बीच लग रही है। बाएं हाथ में एक घड़ी और गले में सोने की चेन थी। इससे यह तय लग रहा है कि युवक को रंजिश या नफरत के चलते हत्या की गई है। प्रेम प्रसंग या अवैध संबंधों से भी मामला जुड़ा होने की शंका है।

युवक गांव का रहने वाला नहीं है। आसपास के गांव का भी नहीं है। उसके पास से पहचान के लिए कोई कागज नहीं मिला है। ऐसे लग रहा है जैसे उसकी कहीं और से किडनैपिंग की गई है। उसके बाद यहां लाकर हत्या की गई है। खेत देखकर भी ऐसा लग रहा है। जैसे युवक की यहीं पर हत्या की गई, क्योंकि फसल गिरी हुई थी। पहले यहां उसे घसीट-घसीटकर मारा गया। उसके बाद हत्या कर जलाया।

केराकत कोतवाली के लक्ष्मण पर्वत ने बताया, युवक की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है। शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। आसपास के जिलों में शव की फोटो भेजी गई है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं किसी युवक की गुमशुदगी दर्ज हुई है क्या?

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."