अनुप कुमार सिंह की रिपोर्ट
कांडी। थाना प्रभारी फैज रब्बनी के नेतृत्व में शनिवार को थाना प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। लोग एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर एकजुटता का परिचय देते हुए होली पर्व मनाए।
थाना क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ अन्य ग्रामीण भी उपस्थित होकर जाती धर्म से हटकर और पुलिस प्रशासन एवं जनता का एकजुटता का परिचय देते हुए होली खेले।
थाना प्रांगण में होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन, लोगों ने एक दूसरे को लागाए अबीर-गुलाल https://t.co/Szo1JrKV6J
— Samachar Darpan (@SamacharDarpan2) March 19, 2022
थाना प्रभारी फैज रबानी ने कहा कि यही एक पर्व है जो सारे शिकवे गिले भुला कर लोग एक दूसरे से गले मिलते हैं और रंग गुलाल लगाकर एकजुटता का परिचय देते हैं। हमारी यही शुभकामना है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे और लोग एक-दूसरे से मिल जुलकर रहें। कोई भी पर्व इसी तरह शांति पूर्वक भाईचारे के साथ मनाई जाए।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."