Explore

Search
Close this search box.

Search

7 April 2025 12:01 am

बिना हेलमेट के दर्जनों मोटरसाइकिल पकड़ा, 3 घंटे बाद चेतावनी देकर छोड़ा

74 पाठकों ने अब तक पढा

मुरारी पासवान की रिपोर्ट

श्री बंशीधर नगर:– नगर उंटारी थाना गेट के समीप एनएच 75 सड़क पर शुक्रवार की शाम में थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में स.अ.नि. सविंदर कुमार राय द्वारा एंटी क्राइम चेकिंग के तहत वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़क से गुजर रहे दो पहिया व चार पहिया वाहन की जांच की गई।

जांच के दौरान पुलिस ने चार पहिया वाहन डिक्की, सीट बेल्ट, कमर आदि की जांच की वहीं बिना हेलमेट लाइसेंस के चल रहे हैं दोपहिया वाहनों को पकड़ा गया। हवा की जांच के दौरान पुलिस को कोई वाहनों से आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है।

इस संबंध में थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा के निर्देश पर शहर में लगातार एंटी क्राइम के तहत वाहन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं जो लगातार जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि सड़कों पर बिना हेलमेट व लाइसेंस के वाहन चलाने वाले दोपहिया वाहनों को पकड़ा गया है। हालांकि पुलिस द्वारा पकड़े गए मोटरसाइकिल को 3 घंटे के बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें, अपना गाड़ी के कागजात साथ में रखें. चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट लगाकर धीमी गति से वाहन को चलाएं ताकि आपकी जीवन सुरक्षित रहें। इधर पुलिस द्वारा वाहन जांच की जानकारी मिलते ही कई वाहनों को दूसरी सड़कों से जाते हुए देखा गया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."