google.com, pub-2721071185451024, DIRECT, f08c47fec0942fa0
नरैनी

शिवरात्रि पर भक्तिमय माहौल, मंत्रोच्चार और मांगलिक गीतों के साथ हुआ शिव विवाह

IMG-20250425-WA1620
IMG-20250425-WA0001
IMG-20250425-WA1484(1)
IMG-20250425-WA0826
136 पाठकों ने अब तक पढा

सोनू करवरिया की रिपोर्ट

नरैनी, बांदा: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर नरैनी के पटेल नगर स्थित शिवालय में भव्य शिव विवाह महोत्सव का आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर भगवान शिव और मां गौरा के विवाह को भक्तों ने पूरे हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया।

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह से ही भक्तों द्वारा भोलेनाथ को धतूर, बेर, गेहूं की बाली, मदार फूल, अबीर और भस्म अर्पण करने से हुई। इसके बाद हल्दी, मेहंदी, फेरे और अन्य वैवाहिक रस्में पूरी की गईं। महिलाओं ने विशेष रूप से मांगलिक गीत गाकर पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।नरैनी का भव्य शिव विवाह समारोह
✅ शिवरात्रि पर भक्तिमय नगर

शिव बारात की भव्य शोभायात्रा

शिव विवाह महोत्सव का सबसे आकर्षक भाग रहा शिव बारात, जो नगर के रामलीला प्रांगण से निकाली गई। गाजे-बाजे और घोड़ों के साथ शिवभक्तों ने पूरे नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली। सायं 7 बजे शुरू हुई यह बारात बिहारी जी मंदिर होते हुए पटेल नगर स्थित शिव मंदिर पर पहुंची, जहां महादेव सेवा समिति द्वारा भक्तों का पुष्प वर्षा और जलपान कर स्वागत किया गया।

शोभायात्रा के विशेष आकर्षण

छोटे बच्चों को भगवान शिव और पार्वती का स्वरूप धारण कराकर रथ पर बैठाया गया।

महिलाओं और बच्चों ने भक्तिमय गीतों पर नृत्य कर शिव बारात में उल्लास बढ़ाया।

पूरे नगर में श्रद्धालुओं ने फूल बरसाकर भगवान शिव का स्वागत किया।

शिवमय माहौल में भक्तों ने भोलेनाथ की पालकी के साथ नगर भ्रमण किया।

शिव बारात का रूट

रामलीला परिसर → बिहारी जी मंदिर → पटेल नगर शिव मंदिर → सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित शिव मंदिर

👉 रामलीला परिसर → बिहारी जी मंदिर → पटेल नगर शिव मंदिर → सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित शिव मंदिर

शिवभक्तों के उत्साह और श्रद्धा से पूरा नगर “हर हर महादेव” के जयकारों से गूंज उठा।

नगर में भक्ति और आस्था का संगम

शोभायात्रा के दौरान मंदिर परिसर में महिलाओं द्वारा मांगलिक गीतों का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने शिव विवाह की रस्मों में भाग लिया और भगवान शिव तथा मां गौरा की पूजा-अर्चना की। शिव विवाह के बाद भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।

कार्यक्रम के दौरान नायब तहसीलदार यशपाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी अंबुजा त्रिवेदी, कोतवाली प्रभारी राममोहन राय सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। आयोजन समिति में राकेश चौरसिया, सोनू करवरिया, उमेश तिवारी, अमन करवरिया, आदित्य सिंह, शुभम शुक्ला, सत्यनारायण, कमल किशोर, कुलदीप गुप्ता, धीरज, प्रवीण गौतम, रविशंकर मिश्रा, प्रदीप शर्मा, भोलू, हरिश्चंद्र सोनकर (चेयरमैन प्रतिनिधि) सहित नगर के सैकड़ों गणमान्य नागरिक और शिव भक्तों की उपस्थिति रही।

भोलेनाथ के भजनों के साथ सम्पन्न हुआ शिव विवाह

रात में अमृतमयी भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने भगवान शिव के भजन गाए और भक्ति में लीन हो गए। शिव विवाह की सभी रस्में पूरी श्रद्धा और विधि-विधान से सम्पन्न हुईं।

हर साल होता है यह भव्य आयोजन

यह भव्य शिव विवाह महोत्सव हर वर्ष महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित किया जाता है, जिसमें नरैनी ही नहीं, बल्कि आसपास के गांवों और शहरों से भी हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं। इस बार भी श्रद्धालुओं ने उत्साह और भक्ति भाव से शिव विवाह में भाग लिया और इसे ऐतिहासिक बना दिया।

🆑खबरों से अपडेट रहें, समाचार दर्पण24.कॉम के साथ बने रहें

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UU7V4PbrEu9I94AdP4JOd2ug&layout=gallery[/embedyt]
Tags

samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close