हरीश चन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट
रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रेप का मामला सामने आया है। यहां पुलिस विभाग में पदस्थ आरक्षक ने एक महिला को शादी का झांझा देकर रेप किया है। पीड़िता ने आरक्षक के खिलाफ थाने में शिकायत करवाई है। पीड़िता ने बताया कि वह एक शिकायत के सिलसिले में 2022 में रायगढ़ के सिटी कोतवाली थाने गई थी। इसी दौरान वहां आरक्षक से मुलाकात हुई। इस दौरान आरक्षक ने पीड़िता फोन नंबर लिया और फिर उसे सोशल मीडिया में मैसेज करने लगा।
इस दौरान दोनों की बात होने लगी। इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गई। इस दौरान दोनों के बीच कई मुलाकातें हुई। पीड़िता ने बताया कि 27 नवबंर 2022 को दोनों एक होटल में मिले और फिर इस दौरान उसने महिला को प्रपोज किया। महिला ने इंकार किया जिसके बाद उसने जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता ने जब मामले की शिकायक करने की बात कही तो उसने पीड़िता से शादी करने का वादा किया।
कई बार किया दुष्कर्म
पीड़िता ने बताया कि शादी की बात सुनकर वह उसके झांसे में आ गई। इसके बाद उसने पीड़िता से अलग-अलग जगहों पर मुलाकात की और शारीरिक संबंध बनाता रहा। 2024 में उसने शादी का प्रस्ताव रखा और कहा कि वह इस बात की जानकारी किसी को नहीं दे।
शराब के नशे में खोल की पोल
पीड़िता ने बताया कि एक दिन आरक्षक शराब के नशे में उससे मिलने पहुंचा। शराब के नशे में उसने खुद को शादीशुदा बताया। उसने कहा कि उसकी 6 साल की बेटी भी है। इसके बाद पीड़िता ने आरक्षक की पत्नी से मुलाकात की और उसके बारे में जानकारी दी। पीड़िता ने कहा कि आरक्षक की पत्नी ने उसे किसी से शिकायत नहीं करने का निवेदन किया।
आरक्षक के परेशान करने पर की शिकायत
जिस कारण से पीड़िता ने मामले की शिकायत नहीं की। पीड़िता ने कहा कि इसके बाद आरक्षक उसे लगातार परेशान करने लगा और धमकी देता था। इससे परेशान होकर पीड़िता ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
आरक्षक के खिलाफ केस दर्ज
मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल ने बताया- एक महिला ने पुलिसल विभाग में पदस्थ आरक्षक के खिलाफ केस किया है। मौजूदा समय में आरक्षक दूसरे थाने में पदस्थ है। पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।