Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 7:12 am

लेटेस्ट न्यूज़

खनन माफियाओं का ऐसा प्रहार कि इंस्पेक्टर को दौड़ा दौड़ा कर भगा दिया ट्रैक्टर से, एक पुलिस को गोली मारी, पूरी खबर पढें

15 पाठकों ने अब तक पढा

ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट

आगरा में राजस्थान के खनन माफिया के गुर्गों ने पुलिस टीम पर हमला कर उन्हें खुली चुनौती दी। घटना तब शुरू हुई जब पुलिस की एक टीम कीचड़ में फंसी बालू से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त करने के लिए पहुंची थी। 

इस टीम में शामिल सिपाही अजय कुमार के सिर में माफिया के एक गुर्गे ने तमंचे से गोली मार दी। इसके बाद हमलावर ट्रैक्टर लेकर फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो गए, जबकि ट्राली को मौके पर ही छोड़ दिया।

करीब आधे घंटे बाद, घायल सिपाही अजय कुमार को खेरागढ़ के अस्पताल से रेफर कर आगरा ले जाया जा रहा था। इसी दौरान माफिया के गुर्गों ने फिर से पुलिस पर हमला कर दिया। 

उन्होंने पुलिस की जीप को ट्रैक्टर से टक्कर मारकर नुकसान पहुंचाया और पुलिसकर्मियों को दौड़ाया, जिसके चलते पुलिस टीम उनका पीछा करने की हिम्मत नहीं जुटा सकी। बाद में सिपाही अजय कुमार को एक निजी कार से गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ऑपरेशन के बाद उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई।

इस घटना के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छह टीमों का गठन किया। चार आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है और उनके कब्जे से दो ट्रैक्टर-ट्राली जब्त किए गए हैं। 

इस घटना के संबंध में आठ से दस अज्ञात हमलावरों के खिलाफ जानलेवा हमला और फायरिंग जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

घटना का विवरण देते हुए बताया गया कि शनिवार सुबह खेरागढ़ पुलिस को सूचना मिली कि अवैध बालू का खनन करके ट्रैक्टर-ट्रालियों से उसे ले जाया जा रहा है। जब पुलिस टीम ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त करने के लिए वहां पहुंची तो खनन माफिया के गुर्गों ने हमला कर दिया। सिपाही अजय कुमार के सिर पर गोली मार दी गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह पहली बार नहीं है जब इस इलाके में खनन माफिया ने पुलिस पर हमला किया हो। इससे पहले भी कई बार पुलिसकर्मियों पर हमले हो चुके हैं। 

2019 में खनन माफिया ने पुलिस पर फायरिंग की थी और 2020 में सैंया थाने के सिपाही सोनू चौधरी को ट्रैक्टर से कुचल दिया था। इसी तरह की घटनाएं फिरोजाबाद, मथुरा, और मैनपुरी में भी हो चुकी हैं, जहां खनन माफिया ने पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया है।

पुलिस आयुक्त जे रविन्दर गौड़ ने बताया कि बदमाशों को चिह्नित कर लिया गया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस खनन माफिया के नेटवर्क को पूरी तरह से ध्वस्त करने की योजना बना रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़