इरफान अली लारी की रिपोर्ट
भाटपार रानी। भारत का संसदीय चुनाव असाधारण चुनाव रहा है। दुनिया के सभी देशों को वैश्विक मंच पर भारत चुनौती दे कर आगे बढ़ रहा है। नरेंद्र मोदी को रोकने के लिए दुनिया के तमाम देशों ने विपक्षियों से गठ जोड़कर उनकी मदद की। दुनिया के तमाम देशों में सत्ता परिवर्तन होता रहा है। नरेंद्र भाई मोदी के वैश्विक विकास पर भारत की जनता ने अपना मोहर लगाकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की तीसरी बार सरकार बनाई। ऐसे में देश की सम्मानित मतदाता एवं कार्यकर्ता सम्मान के हकदार हैं।
उक्त बातें विधान परिषद सदस्य डॉ रतनपाल सिंह ने कस्बे के मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज परिसर स्थित भीम व्यायाम शाला सभागार में आयोजित मतदाता अभिनंदन एवं कार्यकर्ता सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कहीं।
उन्होंने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर का जो सम्मान भारतीय जनता पार्टी ने किया है वह सम्मान किसी राजनीतिक दलों ने नहीं दिया है।उनके सभी स्थलों को तीर्थ स्थल घोषित कर दिया गया है। भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है ।नरेंद्र मोदी वैश्विक मंच के बड़े नेता है।
अति विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक सभा कुंवर कुशवाहा ने कहा कि दुनिया के तमाम देशों में सत्ता परिवर्तन हुआ है, जबकि भारत की जनता ने नरेंद्र भाई मोदी को तीसरी बार जीत दर्ज़ करा कर देश का नाम विश्व के पटल पर अंकित किया है।देश के इस चुनाव में उत्तर प्रदेश विरोधियों के साजिश का शिकार रहा हैं। विकट परिस्थितियों में भी भाटपार रानी विधानसभा की जनता ने 14000 मत से जीत दिलाकर विधानसभा का सम्मान कायम की है। विरोधियों ने साजिश किया कि भारतीय जनता पार्टी 400 के पार सीट हासिल कर संविधान बदल देगी। हमने डॉ भीमराव अंबेडकर का सम्मान किया है।भविष्य में भी सम्मान करते रहेंगे। संविधान तो बदला है ,धारा 370 का ।यह देश का काला कानून रहा है। विकास के सवाल पर श्री कुशवाहा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 10 साल में जितना भाटपार रानी को विकास दिया है,पिछले 70 सालों में वह विकास नहीं मिल सका है। सड़क, पुल , पुलिया का जाल बिछ गया है।
जिला पंचायत अध्यक्ष पंडित गिरीश चंद तिवारी ने कहा कि हम चुनाव हारे नहीं है कुछ मतों से पीछे रह गए हैं। भाटपार रानी के पिछले विधानसभा चुनाव में हम कहते रहे हैं कि एक लगाओ तीन पाओ। आज की इस मंच पर विधान परिषद सदस्य, स्थानीय विधायक व जिला पंचायत अध्यक्ष तीनों लोग मौजूद हैं। तीनों लोग इस विधानसभा के विकास के लिए संकल्पित है।
हम सम्मान पाने नहीं मतदाताओं व कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करने आए हैं।
कार्यक्रम के संयोजक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह ने कहा कि भारत के संसदीय चुनावों में कांग्रेस पार्टी पिछले अनेक चुनाओं में 240 के आंकड़े को छू नहीं पाई है । कांग्रेस मात्र 90 सीटें पाकर इतरा रहीं हैं। 2014 से लेकर 2024 तक हम लगातार जीत दर्ज करते आए हैं। उन्होंने स्थानीय स्तर पर कहां की इस लोकसभा चुनाव में हमे असफलता हाथ लगी है किंतु इस विधानसभा 14 हज़ार मतों से हमारा बढ़त रहा हैं। इस जीत के लिए भाटपार रानी के मतदाता एवं कार्यकर्ता अभिनंदन के हकदार हैं । सहसंयोजक डॉ भानु प्रताप सिंह ने अतिथियों, कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं की आभार प्रकट किया।
मंच का कुशल संचालन भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ पवन कुमार राय ने की। इस दौरान रवि प्रकाश एडवोकेट, रविंद्र कुशवाहा, संतोष पटेल, गुड्डू गोस्वामी, राजेंद्र जायसवाल ,अनिल शाही, संजय पटेल, शशि रंजन तिवारी, कृष्ण कुमार शाही ,प्रमोद सिंह बघेल, संतोष शाही, विशंभर पांडेय, शकीला खातून ,राजेश गुप्ता, संजय सिंह, हीरा लाल शर्मा , शुभंजय सिंह, अमित शाही, मंटू पटेल ,गुड्डू गोस्वामी, अमरेंद्र कुशवाहा, गौतम प्रसाद ,राघवेंद्र सिंह, माला देवी, सुनीता सिंह ,सीमा कुशवाहा आदि लोग मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."