इरफान अली लारी की रिपोर्ट
लार, देवरिया। परिषदीय स्कूलों में ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में शिक्षकों ने शुक्रवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस दौरान हस्ताक्षर कर उसे मुख्यमंत्री को भेजे जाने की बात कही। लार बीआरसी पर शिक्षकों ने सरकार के फैसले के विरोध में नारेबाजी भी की।
प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ गोविंद मिश्रा के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इसमें शिक्षकों से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने की सहमति व असहमति पर हस्ताक्षर कराए गए।अभियान में हस्ताक्षर के दौरान किसी भी शिक्षक ने जब तक शिक्षको की मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने में सहमति नहीं दी। सभी ने असहमति पर हस्ताक्षर किए।
शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ की अध्यक्ष डॉ गोविंद मिश्रा ने कहा कि ऑनलाइन हाजिरी के लिए शिक्षकों के ऊपर दबाव डाला जा रहा है। पहले जो मांगें लंबित हैं उसे पूरा किया जाए।
शिक्षक नेता शिब्लू सिंह ने कहा कि शिक्षकों की मांग पुरानी पेंशन बहाली, राज्य कर्मचारियों की तरह 30 उपार्जित अवकाश,अर्द्धअवकाश, द्वितीय शनिवार का अवकाश, कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने जैसी अनेक मांगें हैं। मांगों के निराकरण का आश्वासन भी दिया गया लेकिन अभी तक मांगों को माना नहीं गया है।
हस्ताक्षर अभियान के दौरान सर्वेश यादव,कुलदीप सिंह, अजय यादव, राजेन्द्र वर्मा, धनजय दुबे, अंजला यादव,अरुण कुमार तिवारी, सूर्य प्रकाश वर्मा,अभय मिश्रा, वृज बिहारी आदि शिक्षक मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."