जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़। जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के पाही गांव निवासी अंजली ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंपकर ससुराल वालो पर दहेज उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है।
पीड़िता ने बताया की वह 4 साल पहले पति कनिष्क सिंह की रजामंदी से मंदिर में शादी रचाई थी। शादी के बाद वह अपने पति के साथ सुंदर नगर कॉलोनी में किराए के मकान में रहती थी। पीड़िता ने बताया की पारिवारिक विवाद के चलते मेरे पति अलग अलग स्थानों पर किराए का रूम लेकर मुझे रखने लगे थे। इस बीच कभी कधार ससुराल आना जाना लगा रहता था।
पहली शादी टूटने के बाद पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा की फोन पर कनिष्क सिंह के बहकावे में आकर वह शादी के समय अपने मायके से तीन लाख रुपए और ढेर सारा जेवर लेकर आई थी। जिसे ससुराल में सास मीरा सिंह, ससुर दिनेश सिंह और देवर कार्तिकेय सिंह ने मारपीट कर छीन लिया। पीड़िता ने बताया की किसी तरह उसके पति ने उसको समझा बुझाकर वृंदा बाजार स्थित एक किराए के मकान पर ले गया और बाद में उसके द्वारा भी मारपीट के साथ पैसे की मांग की जाने लगी।
इस मामले में गंभीरपुर थाने में मुकदमा भी दर्ज है। बीते शनिवार को जब पीड़िता अपने पति को खोजते हुए जब उसके पैतृक गांव पाही पहुंची तो वहा उसके पति, सास, ससुर, देवर व परिवार के अन्य सदस्य मिलकर पीड़िता को मारने पीटने लगे।
मौके पर पहुंची 112 की पुलिस ने पीड़िता को वहा से बचा कर मुबारकपुर थाने पर ले गई जहा उसकी सुनवाई नही हुई उल्टा उसे डांटकर भगा दिया गया। अब पीड़िता के पास अपने और अपने बच्चे के जीवन यापन के लिए कोई संसाधन नहीं है। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से ससुराल में रखवाने की गुहार लगाई है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."