नौशाद अली की रिपोर्ट
बागपत। जिला अस्पताल में रविवार सुबह एक कर्मचारी पर उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने हमला कर दिया। इससे अस्पताल में हंगामा मच गया। घटना के बाद महिला वहां से भाग निकली, जबकि उसके प्रेमी को लोगों ने पकड़कर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।
रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित कर्मचारी अस्पताल में अपने काम में व्यस्त था। उसी समय उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ वहां पहुंची। बताया गया कि दोनों का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था और वे दो माह पहले घर से भी भाग गए थे। अस्पताल में पहुंचते ही उन्होंने कर्मचारी को गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की कोशिश की। इस हमले में कर्मचारी घायल हो गया। हंगामा सुनकर अस्पताल का स्टाफ, मरीज और अन्य लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने महिला के प्रेमी को पकड़कर उसकी पिटाई की और फिर पुलिस को सौंप दिया। महिला मौका देखकर अस्पताल से भाग निकली।
कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी ने बताया कि कर्मचारी से मारपीट करने वाले युवक का शांतिभंग की धारा में चालान किया गया है। महिला ने भी मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि, महिला और युवक के प्रेम प्रसंग के बारे में किसी ने कोई जानकारी नहीं दी है।
इसके अलावा, खेकड़ा कोतवाली के एक गांव से दस दिन पहले लापता हुई किशोरी को पुलिस ने उसकी सहेली के घर से बरामद किया। पूछताछ में किशोरी ने बताया कि वह स्वजन से नाराज होकर घर से चली गई थी।
जब किशोरी घर नहीं लौटी तो उसके स्वजन ने दोस्तों, परिचितों और आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अंततः स्वजन ने कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई और पुलिस से उसकी बरामदगी की गुहार लगाई।
कई दिनों की तलाश और पुलिस की जांच के बाद भी किशोरी का कोई पता नहीं चला। पुलिस ने उसकी कॉल डिटेल्स और लोकेशन खंगाली और कुछ परिचित युवकों से पूछताछ भी की, लेकिन सफलता नहीं मिली। शनिवार रात को किशोरी ने स्वयं अपने स्वजन को फोन कर अपनी सहेली के घर होने की जानकारी दी।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए किशोरी को वहां से बरामद कर लिया। पूछताछ में पता चला कि वह स्वजन की किसी बात से नाराज होकर घर से चली गई थी। पुलिस ने उसे भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत दी और स्वजन को प्यार से बर्ताव करने की सलाह दी।
इस बीच, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने ताजा अपडेट में बताया है कि आज से बारिश शुरू हो जाएगी। वहीं, वेस्टइंडीज के एक होटल में इरफान पठान के मेकअप आर्टिस्ट फय्याज अंसारी की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."