इरफान अली लारी की रिपोर्ट
गोरखपुर जिले के बांसगांव में रहने वाले राम सुमेर (60) ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनकी पत्नी फूलमती (40) 15 जून को लापता हो गई थी। 19 जून को उरुवा बाजार इलाके में एक महिला का शव मिला, जिसकी पहचान सुमेर ने अपनी पत्नी फूलमती के रूप में की और उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि महिला की गला घोंटकर हत्या की गई थी, जिससे मामले की जांच शुरू हुई।
जांच के दौरान पुलिस ने फूलमती के मोबाइल फोन को ट्रेस किया और पाया कि वह झांसी में एक्टिव है, जो गोरखपुर से लगभग 600 किलोमीटर दूर है। कॉल रिकॉर्ड से पता चला कि फूलमती की सुल्तानपुर के शुभम नामक व्यक्ति के साथ लगातार बातचीत हो रही थी। पुलिस ने शुभम से पूछताछ की तो उसने बताया कि फूलमती जिंदा है और वह उसे झांसी लेकर आया है। पुलिस ने शुभम द्वारा बताए गए पते पर जाकर फूलमती को ढूंढ निकाला।
सुमेर ने पुलिस को बताया कि फूलमती 15 जून को अपने मायके से घर लौटने के लिए निकली थी, लेकिन वह घर नहीं पहुंची। काफी खोजबीन के बाद सुमेर ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। SP (दक्षिण) जितेंद्र कुमार तोमर ने बताया कि महिला का बयान दर्ज करने के बाद उसे शनिवार को उसके पति के पास वापस भेज दिया गया।
अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि सुमेर, फूलमती, शुभम और उस महिला के बीच क्या संबंध था जिसका अंतिम संस्कार किया गया।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी हासिल की है, जिसमें एक संदिग्ध लड़का घूमता हुआ दिखाई दे रहा है। मामले की नए सिरे से जांच की जा रही है ताकि सभी रहस्यों का खुलासा हो सके।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."